टेक एंड गैजेट्स

Jio के पास हैं ये दो शानदार एंटरटेनमेंट प्लान्स, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Jio के पास अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक धांसू प्लान्स मौजूद है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे प्लान्स भी मौजूद हैं जिन्हें ओटीटी लवर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। आइए आपको ऐसे दो धमाकेदार प्लान्स के बारे में बताते हैं।

Jio Plan

जियो की लिस्ट में सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स मौजूद हैं। (फोटो क्रेडिट-Digit)

रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है। जियो के पास इस समय करीब 50 करोड़ यूजर्स हैं। कंपनी अपने ग्राहको कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए के लिए अपने पोर्टफोलियो को अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। जियो ने अपने ऐसे यूजर्स का भी बखूबी ध्यान रखा है जो ओटीटी स्ट्रीमिंग के दीवाने हैं। ऐसे ग्राहकों के लिए जियो की लिस्ट में कई सारे धांसू प्लान्स मौजूद हैं।

अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको कंपनी के दो ऐसे प्लान्स बताने वाले हैं जिसे जियो ने सिर्फ एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखकर पेश किया है। मोबाइल यूजर्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि एंटरटेनमेंट के लिए रिचार्ज प्लान में अधिक पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। आइए आपको जियो के दो सस्ते एंटरटेनमेंट प्लान की जानकारी देते हैं।

Jio Rs 445 Plan Offer

अगर आप जियो के ग्राहक हैं और किसी ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं जिसमें आपको एक साथ कई सारे ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल जाए तो आप कंपनी का 445 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं। जियो अपने करोड़ों यूजर्स को इस प्लान के साथ Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Chaupal, Hoichoi, FanCode और Jio TV का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

ओटीटी सब्सक्रिप्शन के अलावा इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है। यूजर्स 28 दिन तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान में 28 दिनों के लिए कुल 56GB डेटा मिलता है जिससे आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। प्लान में आपको सभी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

Jio Rs 175 Plan

अगर आपको 445 रुपये का रिचार्ज प्लान महंगा लग रहा है तो आप 175 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। यह प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। आप 28 दिन तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही सभी नेटवर्क के लिए यूजर्स को हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 28 दिन के लिए सिर्फ 10GB डेटा मिलता है।

जियो के 175 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलने वाले ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 10 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स मिलते हैं। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आपको 28 दिनों के लिए Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal और Hoichoi का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा आप 28 दिन तक जियो टीवी को भी एक्सेस कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- IRCTC Alert: रेलवे टिकट बुकिंग के नाम किया जा रहा फर्जीवाड़ा, आप शिकार होने से ऐसे बचें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

गौरव तिवारी
गौरव तिवारी Author

गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म... और देखें

End of Article