यूटिलिटी

IRCTC Alert: रेलवे टिकट बुकिंग के नाम किया जा रहा फर्जीवाड़ा, आप शिकार होने से ऐसे बचें

अगर आप सफर करने के लिए एजेंट से टिकट बुक कराते हैं तो आपको बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है। अगर आप लापरवाही बरतते हैं तो आपका पर्सनल डेटा और प्राइवेसी दोनों ही खतरे में पड़ सकती है। अब इसको लेकर IRCTC ने अपने करोड़ों यात्रियों को आगाह किया है।

IRCTC

अगर आप लापरवाही बरतते हैं तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

Indian Railway fake Agent Alert: दिवाली और छठ पर लाखों लोग अपने घर पहुंचते हैं। फेस्टिव सीजन में सबसे बड़ी दिक्कत कंफर्म रिजर्वेशन की होती है। काउंटर में घंटों तक लंबी लाइन में खड़े रहने के बावजूद टिकट नहीं मिल पाती है। ऐसे में कई लोग एजेंट से टिकट बुक कराने लगते हैं ताकि बिना किसी झंझट के कंफर्म टिकट मिल सके। अगर आप भी दिवाली या छठ पर घर जाने के लिए एजेंट से टिकट बुक कराने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। IRCTC एजेंट टिकट को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है।

अगर आप सफर करने के लिए एजेंट से टिकट बुक कराते हैं तो आपको बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है। अगर आप लापरवाही बरतते हैं तो आपका पर्सनल डेटा और प्राइवेसी दोनों ही खतरे में पड़ सकती है। अब इसको लेकर IRCTC ने अपने करोड़ों यात्रियों को आगाह किया है।

IRCTC का बड़ा अलर्ट

फेस्टिव सीजन में यात्रियों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि कुछ फर्जी एजेंट खुद को अधिकृत एजेंट बताकर लोगों की टिकट बुकिंग कर रहे हैं और इससे वे लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। IRCTC के मुताबिक ये लोग निजी आईडी से टिकट की बुकिंग करके जरूरत मंद को काफी महंगे दाम में सेल करते हैं जो कि पूरी तरह से गैरकानूनी है।

IRCTC ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लोगों से अपील की- अगर आप एजेंट से टिकट की बुकिंग कराने जा रहे हैं तो इस बात को जरूर कंफर्म कर लें कि आपका टिकट किसी अधिकृत एजेंट ने बुक किया है या फिर किसी नॉर्मल यूजर ने बुक किया है। IRCTC ने फेक एजेंट को पहचानने के कुछ तरीके भी बताए हैं। आपको इन टिप्स पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

फेक एजेंट को ऐसे पहचानें

  • IRCTC के अनुसार - अगर टिकट के ऊपर Normal User लिखा है तो इसका सीधा मतलब यह है कि टिकट की बुकिंग नॉर्मल यूजर्स के द्वारा की गई है।
  • अगर आपका टिकट किसी रजिस्टर्ड एजेंट ने बुक किया है उसकी पूरी डिटेल जैसे- एजेंट का नाम, पता और एजेंसी कोड टिकट के नीचे साफ-साफ लिखा रहेगा।
  • IRCTC की तरफ से यह भी बताया गया कि कोई भी अधिकृत एजेंट तत्काल बुकिंग के पहले 30 मिनट तक और 10 मिनट तक सामान्य टिकट की बुकिंग नहीं कर सकता है।

कानूनी कार्रवाई हो सकती है

IRCTC की तरफ से यात्रियों को बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति निजी आईडी का इस्तेमाल करके टिकट बुकिंग करके महंगे दाम पर टिकट को बेचता है तो यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। अगर कोई व्यक्ति या फिर दुकान में ऐसा काम करते हुए पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और इतना ही नहीं यात्रियों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 FE की धड़ाम हुई कीमत, 51% का मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

गौरव तिवारी
गौरव तिवारी Author

गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म... और देखें

End of Article