SwaRail Superapp: रेलवे का धमाका! जनरल टिकट से रिजरवेशन तक, एक ही ऐप से हो जाएगा काम, जानें तरीका

Indian Railways SwaRail Superapp: इस ऐप से यात्री आरक्षित (Reserved) और अनारक्षित (Unreserved) टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने, माल और पार्सल डिलीवरी की जानकारी, ट्रेन और PNR स्टेटस ट्रैक करने और यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। SwaRail सुपरऐप में सिंगल साइन-ऑन (Single Sign-On) सुविधा दी गई है

Indian Railways SwaRail Superapp

Indian Railways SwaRail Superapp

Indian Railways SwaRail Superapp: भारतीय रेलवे ने अपना नया SwaRail सुपरऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को यात्रियों के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में पेश किया गया है। यह ऐप टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, पीएनआर स्टेटस चेक, ऑन-ट्रेन फूड ऑर्डरिंग जैसी कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगा। फिलहाल यह Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: डिजी यात्रा प्लेटफॉर्म यूजर्स की संख्या एक करोड़ के पार, हर दिन 30 लाख कर रहे डाउनलोड

SwaRail सुपरऐप के खास फीचर्स

SwaRail सुपरऐप को रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) द्वारा विकसित किया गया है। इसका मकसद यात्रियों के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत को खत्म करना है। पहले, यात्रियों को IRCTC RailConnect, UTS Mobile App और Rail Madad जैसे कई अलग-अलग ऐप्स की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब यह सभी सर्विस SwaRail में एक साथ मिलेंगी।

इस ऐप से यात्री आरक्षित (Reserved) और अनारक्षित (Unreserved) टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने, माल और पार्सल डिलीवरी की जानकारी, ट्रेन और PNR स्टेटस ट्रैक करने और यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

सिंगल लॉगिन से होंगे सभी जरूरी काम

SwaRail सुपरऐप में सिंगल साइन-ऑन (Single Sign-On) सुविधा दी गई है, जिससे यात्री केवल एक ही लॉगिन से रेलवे की सभी सर्विस का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपके पास पहले से IRCTC RailConnect या UTS App का अकाउंट है, तो आप उन्हीं क्रेडेंशियल्स (ID और पासवर्ड) से इस ऐप में भी लॉगिन कर सकते हैं। इसके अलावा, यह ऐप m-PIN और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसी सिक्योर लॉगिन फीचर्स को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स के डेटा की सुरक्षा बनी रहेगी।

बीटा वर्जन में उपलब्ध, जल्द होगा पब्लिक लॉन्च

SwaRail सुपरऐप फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध है, यानी कि इसे अभी टेस्ट किया जा रहा है। यात्री इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी फीडबैक देकर ऐप को बेहतर बनाने में योगदान कर सकते हैं। रेल मंत्रालय इसे पूरी तरह से जांचने के बाद जल्द ही सार्वजनिक रूप से लॉन्च करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited