भारत दुनिया के लिए बन सकता है AI चिप कैपिटल: सॉफ्टबैंक सीईओ
AI Chip Capital Of The World: सोन ने भारत में कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है। लगभग दो वर्षों में सोन की यह पहली भारत यात्रा थी। उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की खबर है, हालांकि मुलाकात के बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।
AI
AI Chip Capital Of The World: भारत द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में की जा रही प्रगति को देखते हुए सॉफ्टबैंक के संस्थापक और सीईओ मासायोशी सोन ने कहा कि यह देश दुनिया की एआई चिप कैपिटल बन सकता है। देश की राजधानी में भारतीय स्टार्टअप संस्थापकों के साथ मुलाकात में सोन ने कहा कि वह आने वाले समय में भारत के एआई क्षेत्र में और अधिक निवेश करेंगे।
सोन ने भारत में कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है। लगभग दो वर्षों में सोन की यह पहली भारत यात्रा थी। उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की खबर है, हालांकि मुलाकात के बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। सॉफ्टबैंक ने कई भारतीय स्टार्टअप्स में निवेश किया है, जिनमें स्नैपडील, ओला, ओयो, हाउसिंग डॉट कॉम और ग्रोफर्स (ब्लिंकिट) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: सबसे कम कीमत में ऐसे बुक करें OLA-UBER-Rapido, एक्सपर्ट भी नहीं जानते तरीका
भारत में 10 बिलियन डॉलर का निवेश
इससे पहले सोन की ओर से कहा गया था कि सॉफ्टबैंक आने वाले वर्षों में भारत में 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि निवेश करेगा। 2024 की शुरुआत में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जनरेटिव एआई के बढ़ते रुझान के कारण सॉफ्टबैंक के सीईओ ने कथित तौर पर अपने एआई वेंचर के लिए लगभग 100 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है।
भारतीय बाजारों में आईपीओ की बढ़ती संख्या के कारण, जापान की प्रमुख निवेश कंपनी ने सितंबर तिमाही में बीते दो साल में अपना सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा दर्ज किया था। सॉफ्टबैंक ने सितंबर तिमाही के लिए 1.18 ट्रिलियन येन (7.7 बिलियन डॉलर) का शुद्ध लाभ कमाया था, जबिक पिछले साल कंपनी को 931 बिलियन येन का घाटा हुआ था। कंपनी के मुनाफे में आने की वजह इसका 'विजन फंड' का बेहतर प्रदर्शन था। इस फंड में भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध कई कंपनियां शामिल हैं।
सॉफ्टबैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी योशिमित्सु गोटो ने कमाई के बाद कहा, "विजन फंड्स में बड़े नुकसान होने के बाद, हम बहुत कंजर्वेटिव थे। उससे सीखकर हम अच्छा मुनाफा कमाने में सफल हुए हैं।" दोनों विजन फंडों ने 1.85 बिलियन डॉलर के निवेश से पूरी तरह या आंशिक रूप से एग्जिट ले लिया है। । कंपनी डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम सहित 10 पोर्टफोलियो कंपनियों से पूर्ण एग्जिट लिया है।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited