Gemini AI का जलवा! 400 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार, सुंदर पिचाई ने किया ऐलान

Gemini AI app: अमेरिका में ‘गूगल आई/ओ 2025’ कॉन्फ्रेंस के दौरान पिचाई ने कहा कि सात मिलियन से अधिक डेवलपर्स जेमिनी के साथ काम कर रहे हैं, जो पिछले साल की तुलना में पांच गुना अधिक है और वर्टेक्स एआई पर जेमिनी का इस्तेमाल 40 गुना बढ़ गया है।

Google Gemini AI

Gemini AI (Image: Google)

Gemini AI app: गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि जेमिनी ऐप ने 400 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से एआई मॉडल की 2.5 सीरीज को लेकर उल्लेखनीय वृद्धि और यूजर्स जुड़ाव देखा जा रहा है। इस तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को कंपनी की एआई रणनीति की सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Google I/O 2025: Gemini, AI सर्च और XR टेक्नोलॉजी पर गूगल की बड़ी घोषणाएं, जानें खास बातें

Google I/O 2025

अमेरिका में ‘गूगल आई/ओ 2025’ कॉन्फ्रेंस के दौरान पिचाई ने कहा कि सात मिलियन से अधिक डेवलपर्स जेमिनी के साथ काम कर रहे हैं, जो पिछले साल की तुलना में पांच गुना अधिक है और वर्टेक्स एआई पर जेमिनी का इस्तेमाल 40 गुना बढ़ गया है। उन्होंने बताया, "जेमिनी ऐप में 2.5 प्रो का इस्तेमाल करने वालों को लेकर उपयोग में 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।"

पिचाई ने आगे कहा, "पिछले साल इस समय हम अपने प्रोडक्ट्स और एपीआई में प्रति माह 9.7 ट्रिलियन टोकन प्रॉसेस कर रहे थे। अब, हम 480 ट्रिलियन से अधिक टोकन प्रॉसेस कर रहे हैं, जो कि 50 गुना अधिक है।" उन्होंने कहा, "इस प्रगति का मतलब है कि हम एआई प्लेटफॉर्म शिफ्ट के एक नए फेज में हैं, जहां दशकों से की जा रही रिसर्च दुनिया भर के लोगों, व्यवसायों और कम्युनिटीज के लिए हकीकत बन रही है।"

पिछले साल लॉन्च होने के बाद से एआई ओवरव्यूज 1.5 बिलियन से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच गया है और अब 200 देशों और क्षेत्रों में है। गूगल सीईओ पिचाई ने बताया, "गूगल के एआई ओवरव्यूज अमेरिका और भारत जैसे बड़े बाजारों में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि कर रहे हैं। यह वृद्धि समय के साथ और बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, एंड-टू-एंड एआई रिसर्च का एक्सपीरियंस लेने की चाहत रखने वाले यूजर्स के लिए हम एक ऑल-न्यू 'एआई मोड' पेश करने जा रहे हैं।"

गूगल ने 'एआई मोड' के रूप में सर्च अनुभव को पूरी तरह नया रूप देने की घोषणा की है। यह मोड अधिक उन्नत तर्क क्षमता प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ता लंबे और जटिल प्रश्न पूछ सकते हैं। शुरुआती परीक्षणों में पाया गया कि उपयोगकर्ता पारंपरिक सर्च की तुलना में 2 से 3 गुना लंबे सवाल कर रहे हैं।

गूगल सीईओ ने कहा, "मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 'एआई मोड' की सुविधा अमेरिका में सभी यूजर्स के लिए शुरू हो चुकी है। लेटेस्ट जेमिनी मॉडल्स के साथ हमारे एआई रिस्पॉन्स क्वालिटी और एक्युरेसी को लेकर बेहतर काम करेंगे। इसके अलावा, अमेरिकी यूजर्स के लिए जेमिनी 2.5 इस हफ्ते की शुरुआत से सर्च के साथ लाया जा रहा है।" कंपनी डीप थिंक नाम के एक एन्हांस्ड रिजनिंग मोड को पेश करने के साथ 2.5 प्रो को बेहतर बना रही है। यह पैरलल थिंकिंग टेक्नीक्स के साथ थिंकिंग और रिजनिंग में लेटेस्ट कटिंग-एज रिसर्च का इस्तेमाल करता है।

इनपुट-आईएएनएस

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited