टेक एंड गैजेट्स

Flipkart Sale: 80 हजार रुपये वाले iPhone 16 को 47,000 रुपये सस्ते में खरीदने का मौका! ऑफर्स ने करा दी मौज

आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने करोड़ों फैंस को दिवाली के मौके पर सस्ते में आईफोन्स खरीदने का शानदार मौका दे दिया है। फ्लिपकार्ट ने iPhone 16 की कीमत में बड़ी कटौती की है।

iPhone 16 Price drop

प्रीमियम आईफोन को अफोर्डेबल प्राइस में खरीदने का शानदार मौका। (फोटो क्रेडिट-Digit)

Flipkart iPhone Diwali Discount Offer: ई-कॉमर्स वेबसाइ फ्लिपकार्ट ने अपने करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी है। दिवाली से ठीक पहले फ्लिपकार्ट अपने फैंस को प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर तगड़ी डील्स ऑफर कर रहा है। सेल के डिस्काउंट ऑफर का फायदा लेकर आप आप इस समय Apple, Google, Samsung और OnePlus जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स को बेहद अफोर्डेबल प्राइस में खरीद सकते हैं। अगर आप आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास खरीदारी का सबसे शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट दिवाली सेल के मौके पर इस समय iPhone 16 पर सबसे तगड़ी डील्स लेकर आ गया है।

आपको बता दें कि एप्पल ने सितंबर महीने में अपनी नई आईसफोन सीरीज iPhone 17 को लॉन्च किया था। नई सीरीज आने के बाद ही iPhone 16 सीरीज के दाम में कटौती हो चुकी थी लेकिन, अब दिवाली सेल पर इसके दाम और भी ज्यादा नीचे आ चुके हैं। इस समय आप 80 रुपये में बिकने वाले आईफोन को करीब-करीब 32 हजार रुपये में खरीद पाएंगे। हालांकि इस कीमत में आईफोन खरीदने के लिए आपको वेबसाइट की टर्म्स एंड कंडीशन्स को फॉलो करना होगा। अगर आपको सभी ऑफर्स की पूरी वैल्यू मिल जाती है तो आप अफोर्डेबल प्राइस में स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे।

iPhone 16 की औंधे मुंह गिरी कीमत

आपको बता दें कि एप्पल ने iPhone 16 को मार्केट में 79,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। लेकिन अब इसकी कीमत काफी नीचे आ चुकी है। अब आप इसे एक मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। आईफोन 16 का बेस वेरिएंट यानी 128GB स्टोरेज वाला मॉडल इस समय 57,999 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है मतलब अब आप इसे लॉन्च प्राइस से सीधे-सीधे 22,000 रुपये की बचत के साथ खरीद सकते हैं।

ऐसे होगी भारी-भरकम बचत

फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इनका फायदा लेकर आप खरीदारी के दौरान एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इसमें आपको 28,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने स्मार्टफोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी। अगर आप इस ऑफर में 25 हजार रुपये की सेविंग भी कर लेते हैं तो आप इसे सिर्फ 32,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स

  • iPhone 16 में एप्पल ने 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है।
  • डिस्प्ले में आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में एप्पल ने A18 बायोनिक चिपसेट दिया है।
  • आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन iOS 18 पर रन करता है जिसे आप अपग्रेड कर सकते हैं।
  • धूल और पानी से सेफ रखने के लिए इसें IP68 रेटिंग की सुरक्षा दी गई है।
  • iPhone 16 के रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48+12 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • iPhone 16 में कंपनी ने 8GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी है।
  • स्मार्टफोन में 3561mAh की बैटरी मिलती है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- सरकार ने बता दिया सबसे आसान तरीका, इस एक ट्रिक से फर्जी कॉल या मैसेज को तुरंत पहचान सकते हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

गौरव तिवारी
गौरव तिवारी Author

गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म... और देखें

End of Article