43000000000000 रुपये हो सकता है AI प्रोसेसर मार्केट, 2028 तक का अनुमान
AI processor market: सिलिकॉन वैली में स्थित इस कंपनी ने कहा कि एआई चिप बाजार में सालाना 60 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होने की संभावना है। इस तरह वर्ष 2023 में 45 अरब डॉलर पर रहा बाजार 2028 तक बढ़कर 500 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा। कंपनी ने इस कार्यक्रम में कई अन्य उत्पादों के साथ 'एमआई350 सीरीज' के ग्राफिक प्रसंस्करण यूनिट (जीपीयू) को भी पेश किया।

एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) की मुख्य कार्यकारी लिसा सु
AI processor market: दिग्गज चिप मैन्युफैक्चरर एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) की मुख्य कार्यकारी लिसा सु ने वर्ष 2028 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रोसेसर का बाजार 500 अरब डॉलर (करीब 43041 अरब रुपये) से अधिक हो जाने की उम्मीद जताई है।
सिलिकॉन वैली में स्थित इस कंपनी ने कहा कि एआई चिप बाजार में सालाना 60 प्रतिशत से अधिक वृद्धि होने की संभावना है। इस तरह वर्ष 2023 में 45 अरब डॉलर पर रहा बाजार 2028 तक बढ़कर 500 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा। एएमडी की शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां कंपनी के 'एडवांसिंग एआई 2025' सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस वृद्धि का नेतृत्व इंफेरेंसिंग गतिविधियां करेंगी जो कि प्रशिक्षण से अलग कार्य है।
ये भी पढ़ें: Jio Vs Starlink: इंटरनेट की जंग में कौन पड़ेगा भारी, अंबानी या मस्क?
इंफेरेंसिंग का मतलब पहले से प्रशिक्षित एआई मॉडलों को व्यापक रूप से उपयोग करने और विभिन्न वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में तैनात करने से है। सु ने कहा, "आज हम जो कुछ भी देख रहे हैं, उसके आधार पर मैं आपको बता सकती हूं कि यह संख्या 2028 तक 500 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगी।"
कंपनी ने इस कार्यक्रम में कई अन्य उत्पादों के साथ 'एमआई350 सीरीज' के ग्राफिक प्रसंस्करण यूनिट (जीपीयू) को भी पेश किया। सु ने कहा कि नए पेश किए गए चिप का चयन करना ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि ये चिप प्रति डॉलर 40 प्रतिशत अधिक टोकन जारी करते हैं।
जीपीयू बाजार में आम तौर पर एनवीडिया कंपनी को स्थापित माना जाता है और उसके चिप की भी मांग बहुत अधिक है। यहां तक कि उसके चिप के लिए प्रतीक्षा अवधि भी होती है। एएमडी प्रमुख ने कहा कि सबसे बड़ी भारतीय दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो सहित 10 सबसे बड़े एआई ग्राहकों में से सात फिलहाल एएमडी इंस्टिंक्ट एक्सेलेरेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस अवसर पर कंपनी ने एक डेवलपर क्लाउड एक्सेस प्रोग्राम भी शुरू किया, जिसके तहत यह डेवलपर समुदाय को अपनी पेशकशों का प्रत्यक्ष उपयोग करने की अनुमति देगी।
इनपुट-भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Jio के दो धांसू रिचार्ज प्लान, मिलेंगी फ्री 5G डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन और रोजाना 2GB इंटरनेट जैसी सुविधा

Lenovo ने लॉन्च किया पहला AI Tablet, 10200mAh की मिलेगी बड़ी बैटरी, जानें कीमत और फीचर्स

Google Pixel 8a की कीमत में हुई भारी कटौती, Flipkart के ऑफर ने करा दी मौज

Gmail का यह धांसू फीचर देगा बड़ी राहत, प्रमोशनल मेल्स का झंझट होगा खत्म

iPhone 17 Air जल्द होगा लॉन्च, कीमत-कलर ऑप्शन और फीचर्स हुए लीक!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited