डोपिंग मामले में 21 महीने का बैन लगने के बाद भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने दिया ये बयान
Dipa Karmakar statement after doping ban: डोपिंग टेस्ट के बाद 21 महीने का प्रतिबंध झेल रही भारतीय जिम्नास्टिक स्टार दीपा कर्माकर ने शनिवार को कहा कि मामला बिना किसी परेशानी के निपटाने के लिये उन्होंने अस्थायी निलंबन स्वीकार किया था। कर्माकर ने यह भी कहा कि उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था।
दीपा करमाकर
डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण 21 महीने का प्रतिबंध झेल रही भारतीय जिम्नास्टिक स्टार दीपा कर्माकर ने शनिवार को कहा कि मामला बिना किसी परेशानी के निपटाने के लिये उन्होंने अस्थायी निलंबन स्वीकार किया था। कर्माकर ने यह भी कहा कि उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ हिजेनामाइन (एस3 बीटा2) का सेवन किया जो विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की प्रतिबंधित सूची में है।
कर्माकर ने ट्वीट किया ,‘‘ मैने अनजाने में उसे लिया और मुझे पता नहीं कि उसका स्रोत क्या था । मैने अंतरराष्ट्रीय महासंघ के साथ मामला बिना किसी परेशानी के निपटाने के लिये अस्थायी निलंबन स्वीकार कर लिया ।’’ कर्माकर के डोप नमूने आईटीए द्वारा प्रतिस्पर्धा से इतर लिये गए । आईटीए अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ (एफआईजी) के डोपिंग निरोधक कार्यक्रम का जिम्मा संभालने वाली स्वतंत्र एजेंसी है ।
संबंधित खबरें
कर्माकर का प्रतिबंध इस साल दस जुलाई को खत्म होगा क्योंकि उसके नमूने 11 अक्टूबर 2021 को लिये गए थे । रियो ओलंपिक 2016 में वॉल्ट में चौथे स्थान पर रही कर्माकर 2017 में सर्जरी के बाद से चोटों से जूझ रही है । उनका आखिरी टूर्नामेंट बाकू में 2019 विश्व कप था ।
कर्माकर ने कहा कि डोपिंग मामला उसके जीवन की सबसे कठिन जंग थी । उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि वह मेरे शरीर में कैसे आया । यह मेरे जीवन की सबसे कठिन मानसिक लड़ाई थी। ऐसी लड़ाई जो किसी को भी तोड़ सकती है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने 2017 और 2019 में सर्जरी कराई और मैदान पर लौटने के बाद फिर एक और झटका लगा । मैं अब मजबूती से वापसी कराना चाहती हूं ।’’ आईटीए के अनुसार यह मामला एफआईजी डोपिंग निरोधक नियमों की धारा 10 .8 .2 के तहत आपसी सहमति के आधार पर हल किया गया जिसमें खिलाड़ी या अन्य व्यक्ति स्वीकार कर ले कि उसने डोपिंग निरोधक नियम तोड़ा है और एफआईजी तथा वाडा द्वारा दी गई सजा स्वीकार कर ले तो मामला वहीं सुलझ जाता है ।
कर्माकर ने खुशी जताई कि मामला सहमति से सुलझ गया है और अब वह जुलाई में वापसी करेंगी। उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरे जीवन की सबसे कठिन लड़ाई का अंत था । मेरा निलंबन तीन महीने कम कर दिया गया और ढाई महीने पीछे से गिना जायेगा । मैं वापसी के लिये बेकरार हूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपने कैरियर में कभी भी प्रतिबंधित दवा के सेवन के बारे में सोचा भी नहीं । मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करूंगी जिससे मेरा या देश का नाम खराब हो ।’’
कर्माकर के कोच बिशेश्वर नंदी ने दावा किया कि उसने अपने नमूने आगे जांच के लिये जर्मनी में वाडा द्वारा मान्यता प्राप्त लेबोरेटरी में भेजे थे लेकिन उसमें प्रतिबंधित दवा नहीं मिली । उन्होंने कहा ,‘‘ अगर उसने ऐसी कोई दवा ली होती तो चार साल का प्रतिबंध लगता । पता नहीं उसके शरीर में यह कैसे आई और वाडा भी इसे समझता है । हम जानना चाहते थे तो वाडा को पत्र लिखा और सारी दवाओं और पदार्थों की जर्मनी में जांच कराई गई लेकिन कुछ नहीं मिला ।’’
कोच ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सक्षम होने पर ही वह वापसी करेगी । उन्होंने कहा ,‘‘ पूरी फिटनेस हासिल करने में 18 से 19 महीने लगते हैं । वह सिर्फ भाग लेने के लिये किसी प्रतियोगिता में नहीं उतरेगी । फाइनल में पहुंचने की स्थिति में होने पर ही खेलेगी और बतौर कोच यह मेरे लिये चुनौती है ।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited