क्रिकेट

T20I Tri Nation Series: त्रिकोणीय सीरीज से अफगानिस्तान के नाम वापस लेने के बाद पीसीबी ने किया नई टीम के नाम का ऐलान

पाकिस्तान के कथित हवाई हमले में अपने तीन क्रिकेटरों की मौत के बाद अफगानिस्तान ने आगामी त्रिकोणीय सीरीज में नहीं खेलने का ऐलान किया। इसके कुछ घंटों बाद ही पीसीबी ने नई टीम टीम के नाम का ऐलान कर दिया।

Afghanistan Cricket team

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (साभार ACB Media)

लाहौर: जिम्बाब्वे 17 से 29 नवंबर तक पाकिस्तान में खेले जाने वाले तीन देशों के टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की जगह लेगा। पीसीबी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान ने इससे पहले पाकिस्तान के कथित हवाई हमले में अपने तीन क्रिकेटरों की मौत का हवाला देते हुए दिन में घोषणा की थी कि वह इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा।

रावलपिंडी में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में श्रीलंका तीसरी टीम है। जिम्बाब्वे की भागीदारी की घोषणा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने केवल इतना कहा कि ‘अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी और लाहौर में आयोजित होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है, जिसमें श्रीलंका भी शामिल है।'

इससे पहले एसीबी ने एक बयान में कहा,'अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के अरगुन जिले में अपने बहादुर क्रिकेटरों की शहादत पर दुख व्यक्त करता है । पाकिस्तानी शासन ने एक कायरतापूर्ण हमले में उन्हें निशाना बनाया। अफगानिस्तान के खेल जगत, खिलाड़ियों और क्रिकेट परिवार के लिये यह बड़ी क्षति है । पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और इस घटना की जवाबी कार्रवाई में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर के आखिर में पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला से नाम वापिस लेने का फैसला किया है। अल्लाह सभी शहीदों को जन्नत बख्शे और घायलों को जल्दी स्वस्थ करे।'

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान
नवीन चौहान Author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र... और देखें

End of Article