CSK vs GT Qualifier 1: कैसे होगा हार-जीत का फैसला, यदि बारिश के कारण न हो चेन्नई और गुजरात के बीच मैच

CSK vs GT Qualifier 1: क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा। यदि यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ तो हार जीत का फैसला कैसे होगा इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। अब तक चेन्नई की टीम गुजरात के खिलाफ नहीं जीती है।

Updated May 23, 2023 | 04:30 PM IST

CSK VS GT Qualifier 1

महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटंस (साभार- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • क्वालीफायर 1 में चेन्नई और गुजरात का मैच
  • बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला तो क्या होगा
  • अब तक गुजरात के खिलाफ नहीं जीती है चेन्नई
आईपीएल 2023 अब नॉकआउट दौर में पहुंच गया है। पहले क्लालीफायर मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इस मैच को जीतने वाले टीम की डायरेक्ट फाइनल में एंट्री हो जाएगी जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा और वह दूसरा क्वालीफायर खेलेगी।
लेकिन यदि मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाए तो सवाल उठता है कि इस मैच में हार-जीत का फैसला किस आधार पर किया जाएगा। यदि आपके मन में ऐसी कोई दुविधा है तो हम आपकी जिज्ञासा को शांत कर देते हैं। हालांकि, एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बारिश की संभावना न के बराबर है, लेकिन यदि ऐसा होता है तो यहां रिजर्व-डे का प्रावधान नहीं है। ऐसे हालात में हार और जीत का फैसला सुपर ओवर के माध्यम से होगा। हेड टू हेड की बात करें को चेन्नई के खिलाफ गुजरात का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों के बीच 3 मैच हुए हैं और हर मैच में बाजी गुजरात के हाथ लगी है।

अगर सुपर ओवर भी नहीं हुआ तो..

यदि पिच की स्थिति ऐसी हो और सुपर ओवर भी नहीं कराया जा सके तो ऐसी स्थिति में लीग स्टेज में टीम के परफॉर्मेंस के आधार पर हार-जीत का फैसला किया जा सकेगा और ऐसी स्थिति में गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि गुजरात की टीम 14 में से 10 मुकाबला जीत कर टेबल टॉपर रही थी। आपको बता दें कि यह नियम दोनों क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले में लागू होगा।

कब होगा दूसरा क्वालीफायर और एलिमिनेटर?

एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा, जबकि दूसरा क्वालिफायर 26 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें क्वालीफायर वन में हारने वाली टीम का मुकाबला एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited