RCB New Captain: रजत पाटीदार को कप्तान बनाए जाने पर क्या बोले विराट कोहली? देखें VIDEO

Virat Kohli reacts to RCB New Captain: आईपीएल की सबसे प्रसिद्ध टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है। इस पर टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी रिएक्ट किया है।

RAJAT PATIDAR

रजत पाटीदार विराट कोहली (फोटो- instagram)

Virat Kohli reacts to RCB New Captain: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुरुवार, 13 फरवरी को आईपीएल 2025 सीजन के लिए राजत पाटीदार को अपना नया कप्तान घोषित किया। इस घोषणा के बाद विराट कोहली ने पाटीदार को एक हार्दिक संदेश भेजकर उन्हें बधाई दी और कहा कि उन्होंने टीम की कप्तानी का अधिकार पूरी तरह से कमाया है। कोहली ने यह भी कहा कि पाटीदार को पूरी टीम का पूरा समर्थन मिलेगा।

विराट कोहली का राजत पाटीदार को संदेश

विराट कोहली ने कहा, "राजत, सबसे पहले मैं तुम्हें बधाई देना चाहता हूं और तुम्हारे लिए शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। तुमने इस फ्रैंचाइज़ी में जिस तरह से प्रदर्शन किया है और जिस तरह से तुमने खुद को विकसित किया है, उससे तुमने RCB के सभी प्रशंसकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। तुम्हारे खेल को देखकर प्रशंसकों को बहुत उत्साह मिलता है।"

कोहली ने आगे कहा, "यह पद तुम्हारे लिए बिल्कुल सही है। मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मैं और टीम के अन्य सदस्य तुम्हारे पूरे समर्थन में होंगे। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने कई सालों तक यह जिम्मेदारी निभाई है और फाफ डु प्लेसिस ने पिछले कुछ सालों में इसे संभाला है। अब तुम्हें इस फ्रैंचाइज़ी को आगे बढ़ाने का मौका मिला है। मुझे यकीन है कि यह तुम्हारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है और मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। तुमने यह अधिकार कमाया है और मुझे यकीन है कि तुम इसमें और मजबूत होगे।"

पाटीदार का सफर और कोहली की प्रशंसा

विराट कोहली ने राजत पाटीदार के खेल में हुए सुधार की भी सराहना की। उन्होंने कहा, "मैंने पिछले कुछ सालों में राजत को एक खिलाड़ी के रूप में विकसित होते देखा है। उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला है। उनका खेल पिछले कुछ सालों में कई स्तरों पर सुधरा है। उन्होंने अपनी राज्य टीम (मध्य प्रदेश) की कप्तानी भी की है और जिम्मेदारी लेकर सभी को दिखाया है कि उनमें इस अद्भुत फ्रैंचाइज़ी को लीड करने की क्षमता है।"

कोहली ने RCB प्रशंसकों से भी पाटीदार का पूरा समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि "मैं सभी प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे राजत का पूरा समर्थन करें और उनके पीछे खड़े हों। मुझे यकीन है कि वह हमेशा टीम और फ्रैंचाइज़ी के लिए सबसे अच्छा करेंगे। हम सभी को एक साथ आकर उनका समर्थन करना चाहिए क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण चीज टीम और फ्रैंचाइज़ी है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited