सूर्यकुमार यादव ने यादगार पारी खेलकर की भारत के धाकड़ बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में एंट्री

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ आतिशी अर्धशतकीय पारी खेलकर दिग्गज भारतीयों के स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली।

SuryaKumar-Yadav

सूर्यकुमार यादव( साभार AP)

मेलबर्न: सूर्यकुमार यादव ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में बड़ा नाम हासिल कर लिया है। मैदान के चारों ओर शॉट खेलने की काबीलियत की वजह से उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स से होने लगी है। रविवार को टी20 विश्व कप में जिंबाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए 23 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। वो अंत में 24 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी इस आतिशी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम जिंबाब्वे के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा कर सकी।

ऑस्ट्रेलिया में लगातार मचा रहे हैं धमालसूर्यकुमार का टी20 विश्व कप के मौजूदा संस्करण में यह तीसरा अर्धशतक है। पाकिस्तान के खिलाफ 15 रन की पारी के साथ विश्व कप में शुरुआत करने के बाद सूर्यकुमार नीदरलैंड के खिलाफ 51*, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68, बांग्लादेश के खिलाफ 30 खेल चुके थे। जिंबाब्वे के खिलाफ पचासा जड़ते ही सूर्यकुमार टी20 विश्व कप के एक संस्करण में तीन अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए।

एक टी20 विश्व कप में तीन अर्धशतकसूर्यकुमार यादव एक टी20 विश्व कप में तीन अर्धशतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। सबसे पहले यह कारनामा साल 2007 में गौतम गंभीर ने किया था। उसके बाद विराट कोहली ने साल 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में तीन-तीन अर्धशतक जड़ने के कारनामा कर दिखाया था। इस स्पेशल क्लब में शामिल होने वाले तीसरे बल्लेबाज केएल राहुल थे जिन्होंने पिछले साल यूएई में उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े थे। ऐसे में मौजूदा विश्व कप में विराट कोहली तीन अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने और तीसरी बार इस सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया। अब इस सूची में सूर्यकुमार यादव का नाम भी दर्ज हो गया है।

मौजूदा विश्व कप में तीसरे सबसे सफल बल्लेबाजसूर्यकुमार भारतीय टीम के लिए मौजूदा टी20 विश्व कप में एक्स फैक्टर साबित हुए हैं। उन्होंने अबतक खेले 5 मैच की पांच पारियों में 75 के औसत और 193.96 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। वो विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे पायदान पर विराट कोहली(246) और नीदरलैंड के मैक्स ओ'दाउद (242) के बाद हैं। अगर सूर्यकुमार अपने इस फॉर्म को नॉकआउट दौर में कायम रखने में सफल हुए तो उन्हें टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज बनने और विराट कोहली को पीछे छोड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने से कोई नहीं रोक सकता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited