The Hundred: द हंड्रेड में हुई सनराइजर्स हैदराबाद की एंट्री, 10 करोड़ पाउंड में खरीदी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम
Sunrisers Hyderabad The Hundred Entry: इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज लगातार द हंड्रेड में एंट्री करती जा रही है। इसी कड़ी में 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्ज को खरीद लिया है।

काव्या मारन (फोटो- BCCI)
Sunrisers Hyderabad The Hundred Entry: सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ पाउंड में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के टूर्नामेंट हंड्रेड की टीम नॉर्दर्न सुपरचाजर्स का अधिग्रहण कर लिया है।सनराइजर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तीसरी फ्रेंचाइजी है जो हंड्रेड क्रिकेट प्रतियोगिता में किसी टीम की मालिक बनी है।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने ओवल इनविंसिबल्स के 49 फीसदी शेयर खरीदे थे, जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में लगभग 10 करोड़ 70 लाख पाउंड में इतनी ही हिस्सेदारी खरीदी थी।यॉर्कशर क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय पटेल ने बयान में कहा, ‘‘हमें सन ग्रुप के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को दीर्घकालिक और निरंतर सफलता के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में उनके साथ हमारी बातचीत जारी रहेगी।’’
पटेल ने कहा कि सनराइजर्स का दृष्टिकोण यॉर्कशर से मेल खाता है।उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से उनके साथ चर्चा करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है वे क्लब के मूल्यों और भविष्य की दिशा से जुड़े हुए हैं और यह सुनिश्चित करने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे कि हम आने वाले वर्षों में बड़ी सफलता हासिल कर सकें।’’
सनराइजर्स ने इस तरह से दूसरी विदेशी टीम खरीदी है। वह दक्षिण अफ्रीका के टूर्नामेंट एसए20 की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप की मालिक भी है जो पिछले दो बार की चैंपियन है और लगातार तीसरा खिताब जीतने की दौड़ में शामिल है।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

448 मैच, 13000 से ज्यादा रन और 133 विकेट लेने वाले दिग्गज क्रिकेटर ने 17 साल बाद लिया रिटायरमेंट

CSK vs MI: चेन्नई के खिलाफ IPL मैच से पहले चिंता में मुंबई के कोच जयवर्धने, बड़ी है वजह

IPL 2025: हार्दिक पांड्या पर है बैन, इस खिलाड़ी को बनाया गया मुंबई इंडियंस का कप्तान

कौन है 17 साल पहले विराट कोहली को चैंपियन बनाने वाला खिलाड़ी, अब IPL 2025 में होगा अम्पायर

सुनील छेत्री मालदीव के खिलाफ करेंगे संन्यास से वापसी, जानिए कब, कहां खेला जाएगा मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited