SL vs BAN Playing XI: सुपर फोर मुकाबले में ऐसा है श्रीलंका और बांग्लादेश का प्लेइंग-11
एशिया कप के सुपर फोर के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा। श्रीलंका सुपर फोर में अपना पहला मुकाबला खेलेगी जबकि बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उसे हार मिली थी।
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (TimesNowDigital)
एशिया कप के सुपर फोर के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश का सामना डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका से होगा। पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ गंवाने के बाद बांग्लादेश को सुपर फोर में बने रहने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। अगर बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले में हारती है तो एशिया कप में उसका सफर खत्म हो जाएगा। सुपर फोर का यह मुकाबला श्रीलंका के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में मौसम की बात करें तो लगातार हो रही बारिश से इस मैच पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम के लिए परिस्थितियां और भी प्रतिकूल मालूम पड़ती हैं।
लीग स्टेज में श्रीलंका ने दी थी पटखनी
लीग स्टेज में जब दोनों टीम आपस में टकराई थी तो श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई थी और केवल 164 रन बनाकर आउट हो गई थी। जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य श्रीलंका ने 39 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। श्रीलंका की ओर से चरित असलंका ने सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली थी।
एशिया कप 2023 में दूसरी बार भिडेंगी दोनों टीम
अब एक बार फिर दोनों टीम आमने-सामने होंगी। इस बार मैदान भी अलग है और परिस्थितियां भी अलग होंगी। सुपर फोर में बने रहने के लिए बांग्लादेश को अपनी पूरी ताकत झौंकनी होगी, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका भी किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है।
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बांग्लादेश की टीम जहां अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी तो वहीं श्रीलंका की टीम भी किसी तरह के जोखिम से बचना चाहेगी। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर के पहले मुकाबले में अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने 64 रन की शानदार पारी खेली थी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने भी 53 रन बनाए थे। सुपर फोर के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को इन दोनों के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज से उम्मीद होगी। लिटन दास की वापसी से मीडिल ऑर्डर और भी मजबूत हुआ है।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: गाबा में बारिश के चलते दूसरे सेशन के खेल की शुरुआत में भी देरी , पहले सेशन के बाद AUS का LIVE Cricket Score 28-0
ZIM vs AFG 3rd T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
SA vs PAK 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs SA 2nd T20 Highlights: रीजा हेंड्रिक्स ने खेली शतकीय पारी, द.अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीती सीरीज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited