Aaj ka Toss koun Jeeta SL vs AUS 1st ODI: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

SL vs AUS 1st ODI Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Steve Smith vs Charith Asalanka: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेली जा रही दो मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज (12 फरवरी 2025) को खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन कोलंबो में किया जाएगा। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

SL vs AUS 1st ODI Toss

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे टॉस विजेता

Who won the toss today Australia National cricket team vs Sri Lanka cricket team 1st ODI: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी तैयारी को परखने के लिए उतरेगी। इस मुकाबले में व केवल तैयारी को परखा जाएगा, बल्कि अपनी कमियों को भी दूर करने की कोशिश की जाएगी। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई स्कॉड से पैट कमिंस सहित 4 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। वहीं, श्रीलंका की टीम क्वॉलीफाई नहीं कर पाई। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप किया था। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम की नजर एक बार फिर वनडे सीरीज पर है। आइए जानते हैं कि मैच में टॉस किसने जीता है।

कोलंबो में खेले जा रहे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

कितनी बजे होगा टॉस? (SL vs AUS 1st ODI Toss Time)

- 9:30 बजे

कहां खेला जाएगा मैच (SL vs AUS 1st ODI Venue)

- आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

कितनी बजे शुरू होगा मैच? (SL vs AUS 1st ODI Match Time)

- 10:00 बजे

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (AUS Plyaing11 Prediction Today Match)

स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैट शॉर्ट, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कूपर कोनोली, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा, स्पेंसर जॉनसन।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन (SL Plyaing11 Prediction Today Match)

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, चामिदु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो।

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड (Australia Squad)

स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जंपा।

श्रीलंका का स्कॉड (Sri Lanka Squad)

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुष्का, नुवानीडु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफ्री वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited