क्रिकेट

Shubman Gill Press Conference: हमें उनकी जरूरत है... रोहित और विराट से लेकर वनडे कप्तानी तक हर चीज पर खुलकर बोले शुभमन गिल

Shubman Gill Press Conference: टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ने भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई मुद्दों पर दिल खोलकर बात की। उन्होंने वनडे कप्तान नियुक्त होने से लेकर विराट-रोहित के भविष्य और कोच गौतम गंभीर से अपने रिश्ते जैसे मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से मीडिया के सामने रखी है।

Shubman Gill Press Conference On ODI Captaincy Rohit Sharma And Virat Kohli

शुभमन गिल

Shubman Gill Press Conference: बीसीसीआई व चयनकर्ताओं द्वारा भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का नया कप्तान शुभमन गिल को नियुक्त किया गया है। वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय वनडे टीम की कमान पहली बार संभालते नजर आएंगे। उन्हें रोहित शर्मा की जगह नया वनडे कप्तान चुना गया है। इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई है, जबकि एक पक्ष का ये भी कहना है कि भविष्य को देखते हुए ये सही फैसला है। शुक्रवार से दिल्ली में शुरू हो रहे भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच से पहले शुभमन गिल जब मीडिया से मुखातिब होने आए तो उनसे अधिकतर सवाल उनकी वनडे कप्तानी, टीम में माहौल और रोहित शर्मा से जुड़े हुए। गिल ने क्या कुछ कहा, यहां जानिए।

नया वनडे कप्तान नियुक्त किए जाने पर शुभमन गिल ने कहा कि वो इससे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। गिल ने कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद इसकी घोषणा की गई थी, लेकिन मुझे इसके बारे में थोड़ा पहले पता चल गया था। भारत का नेतृत्व करना सम्मान की बात है।"

कोच गंभीर के साथ रिश्ते पर बयान

शुभमन गिल ने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ अपने संबंधों पर भी बात की, जिन्हें भारतीय क्रिकेट में चल रहे बदलाव का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा है। गिल ने कहा, "हमारे रिश्ते अच्छे हैं। हम खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल कैसे प्रदान किया जाए इस पर बात करते हैं। इसके अलावा, हम तेज़ गेंदबाज़ों का एक पूल तैयार करने पर भी बात करते हैं।"

रोहित की तरह टीम का शांत माहौल बनाने पर जोर

शुभमन गिल ने कहा कि वो रोहित शर्मा की तरह ड्रेसिंग रूम में शांत माहौल बनाए रखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, "रोहित भाई का धैर्य और उन्होंने टीम में जो दोस्ती कायम की है मैं उसे आत्मसात करना चाहता हूं।"

रोहित-विराट के भविष्य पर भी बोले

शुभमन गिल ने रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लगाने की कोशिश की, जो दोनों अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही उपलब्ध हैं। उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। गिल ने कहा, "इन दोनों ने भारत के लिए कई मैच जीते हैं। बहुत कम लोगों के पास इतना कौशल और अनुभव होता है। हमें उनकी ज़रूरत है।" कोहली इस समय लंदन में हैं और रोहित मुंबई में अपने घर पर हैं। दोनों 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम से जुड़ेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी
शिवम अवस्थी Author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन... और देखें

End of Article