Shubaman Gill Century: शुभमन गिल ने अमदाबाद में रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सफलता का नया इतिहास रच दिया है

Shubman Gill

शुभमन गिल

Shubaman Gill Century: शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के उपकप्तान और धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 95 गेंद में शतक जड़ दिया। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का सातवां शतक है। गिल ने इस दौरान 14 चौके और 2 छक्के जड़े। गिल 102 गेंद में 112 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले प्लेयर

अहमदाबाद के प्रिंस माने जाने वाले शुभमन गिल इसके साथ ही दुनिया के सबसे बड़े मैदान पर तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैदान पर टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल सभी में शतक जड़ा है। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में इस मैदान पर 128 रन की पारी टेस्ट में खेली थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2023 में 126 रन की पारी टी20 में खेली थी। अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन की पारी खेलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीनों फॉर्मेट में शतकों की हैट्रिक पूरी कर ली है।

अहमदाबाद में चलता है गिल का सिक्का

शुभमन गिल का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 13वां शतक है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7, वनडे में 5 और अंतरराष्ट्रीय टी20 में एक शतक जड़ा है। अहमदाबाद में गिल का सिक्का चलता है ये बाद जग हाजिर है और एक बार उन्होंने अपने शतकीय प्रहार के बल पर इसपर फिर से मुहर लगा दी है।

50वें वनडे मैच में जड़ा शतक

शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर की 50वीं पारी में शतक जड़ने का कारनामा किया। गिल ने अपनी पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में ढाई हजार रन भी पूरे कर लिए। गिल अबतक खेले 50 मैच की 50 पारियों में 60.16 के औसत और 101.93 के स्ट्राइक रेट से 2,587 रन बना चुके हैं। इसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। 208 उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

(डेवलपिंग स्टोरी)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited