RR vs GT Match Toss Update: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
RR vs GT Match Toss Update: आईपीएल के 18वें सीजन के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर गुजरात टाइटंस (Rajasthan Royals vs Gujarat Titans) से होने वाली है। इस मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

आज का टॉस किसने जीता राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजराज टाइटंस
Who Won the toss today RR vs GT IPL 2025 Today Match Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मुकाबले में अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टक्कर अंक तालिका में 9वें स्थान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हो रही है। इस धमाकेदार मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium Jaipur) में किया जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग (Riyan Parag) कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल रहे हैं। ये मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए जीतना बेहद जरूरी है ऐसे में वे पूरा दमखम दिखाएंगे। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट
अब तक राजस्थान और गुजरात की टीमों के बीच 7 मैच हुए हैं जिनमें गुजरात टीम जबरदस्त अंदाज में हावी रही है। गुजरात टाइटंस ने 6 बार राजस्थान रॉयल्स को मात दी है। जबकि राजस्थान की टीम को गुजरात के खिलाफ आज तक सिर्फ एक जीत मिली है। आज दोनों टीमों के बीच मैच जयपुर में खेला जाना है। इस मैदान पर राजस्थान और गुजरात की टीमों के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 2 मुकाबले हुए हैं और यहां भी हैरानी भरे आंकड़े सामने हैं, क्योंकि गुजरात ने इन दोनों ही मैचों में राजस्थान को उसके घर में शिकस्त दी है।
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस आज के मैच की पिच रिपोर्ट (RR vs GT Pitch Report Today Match)
इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान और गुजरात टाइटंस के लिए होने वाला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों का ही दम दिखेगा ऐसा लगता है, क्योंकि आईपीएल 2025 में अब तक यहां खेले गए दो मुकाबलों में ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। इस ग्राउंड पर अब तक आईपीएल इतिहास में 59 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें 21 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, 38 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (RR Playing XI)
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युधवीर सिंह चरक
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की आईपीएल 2025 में टीमें (Rajasthan Royals And Gujarat Titans Full Squads In IPL 2025)
राजस्थान रॉयल्स टीमः रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे और संजू सैमसन।
गुजरात टाइटंस टीमः शुभमन गिल (कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, जोस बटलर, बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद अरशद खान, जयंत यादव, करीम जनत, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, आर साई किशोर, कुलवंत खेजरोलिया और इशांत शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस टॉस का समय (RR vs GT Toss Time)
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आज के मैच का टॉस शाम को 7 बजे होगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस टॉस की जगह (RR vs GT Toss Venue)
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आज का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आज का टॉस किसने जीता (RR vs GT Toss Win Today)
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IND Vs ENG 1st Test Day 5, भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर: आखिरी दिन का खेल शुरू, भारत को जीत के लिए 10 विकेट की दरकार

IND vs ENG 1st Test, Day 5 Pitch Report: आज मैच के आखिरी दिन कैसी है पिच रिपोर्ट, केएल राहुल ने दिया है बड़ा बयान

India vs England 1st Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर- 21/0, जीत के लिए भारत को 10 विकेट की दरकार

IND vs ENG 1st Test: मैच के आखिरी दिन से ठीक पहले स्टुअर्ट ब्रॉड की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा पहला टेस्ट

FIFA Club World Cup 2025: अंतिम-16 में पहुंची PSG, एटलेटिको मैड्रिड फीफा क्लब विश्व कप से बाहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited