रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल शेड्यूल, RCB IPL Timetable 2025: पहले मैच में केकेआर से भिड़ेगी आरसीबी, देखें पूरा शेड्यूल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आईपीएल शेड्यूल 2025, टाइम टेबल, वेन्यू , फुल स्क्वाड, प्लेइंग 11, आरसीबी का मैच आईपीएल में कब-कब और किस दिन होगा यहां देखें, Royal Challengers Bengaluru(RCB) TATA IPL 2025 Full Schedule others Details in Hindi, (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सभी मैचों की जानकारी यहां अपडेट की जाएगी।)

RCB IPL 2025 Full Schedule

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु फुल स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल शेड्यूल 2025, टाइम टेबल, वेन्यू , फुल स्क्वाड, प्लेइंग 11 यहां से देखें: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर बिगुल बज चुका है। बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया(BCCI) ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार भी 10 टीमें भाग लेने वाली है जो कि एक खिताब के लिए लड़ेगी। आईपीएल के पहले मैच का आयोजन 22 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम भी दमदार नजर आ रही है और वे खिताब का सूखा समाप्त करना चाहेगी। आइए जानते हैं कि आरसीबी का शेड्यूल कैसा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल शेड्यूल 2025 यहां से देखें (Royal Challengers Bengaluru(RCB) TATA IPL 2025 Full Schedule in Hindi):

रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरु आईपीएल 2025 की सबसे पॉपुलर टीम मानी जाती है ऐसे में कई बार उन्हें पहला मैच दिया जाता है। इस बार भी ऐसा ही होने वाला है। आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में आरसीबी कोलकाता नाइट राइडर्स से टकराएगी। आइए जानते हैं आरसीबी का पूरा शेड्यूल

मैच नंबरतारीखदिनसमयहोम टीमअवे टीमस्थान
122-मार्च-25शनिवार7:30 PMकोलकाता नाइट राइडर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता
828-मार्च-25शुक्रवार7:30 PMचेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई
1402-अप्रैल-25बुधवार7:30 PMरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरगुजरात टाइटन्सबैंगलोर
2107-अप्रैल-25सोमवार7:30 PMमुंबई इंडियंसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरमुंबई
2410-अप्रैल-25गुरुवार7:30 PMरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिल्ली कैपिटल्सबैंगलोर
2813-अप्रैल-25रविवार3:30 PMराजस्थान रॉयल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरजयपुर
3418-अप्रैल-25शुक्रवार7:30 PMरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरपंजाब किंग्सबैंगलोर
3720-अप्रैल-25रविवार3:30 PMपंजाब किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरन्यू चंडीगढ़
4225-अप्रैल-25शुक्रवार7:30 PMरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई सुपर किंग्सबैंगलोर
4730-अप्रैल-25बुधवार7:30 PMरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरगुजरात टाइटन्सबैंगलोर
5205-मई-25शनिवार7:30 PMरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाइट राइडर्सबैंगलोर
5710-मई-25शनिवार7:30 PMरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरगुजरात टाइटन्सबैंगलोर
6215-मई-25गुरुवार7:30 PMरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरमुंबई इंडियंसबैंगलोर
6619-मई-25सोमवार7:30 PMरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई सुपर किंग्सबैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2025 फुल स्क्वाड यहां से देखें (Royal Challengers Bengaluru(RCB) TATA IPL 2025 Full Squad List)

आईपीएल ऑक्शन से पहले आरसीबी ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था और उनके पर्स में 83 करोड़ रुपये थे।वे पंजाब किंग्स के बाद नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी राशि के साथ उतरे थे और टीम ने इसका भरपूर फायदा भी उठाया। RCB ने ऑक्शन से पहले विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जिससे वह आईपीएल इतिहास में 20 करोड़ रुपये से अधिक पाने वाले पहले भारतीय बन गए। ऐसी खबरें हैं कि कोहली को अगले सीजन से RCB का कप्तान भी बनाया जा सकता है। फ्रैंचाइज़ी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये और अनकैप्ड यश दयाल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार और सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। आरसीबी ने नीलामी में 8 विदेशी सहित कुल 19 खिलाड़ियों को खरीदा। उनका दल कुल 22 खिलाड़ियों का हो गया है। टीम के पर्स में नीलामी के बाद 75 लाख रुपये बचे हैं और टीम में 3 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली है। जानिए नीलामी के बाद कैसी है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की नई टीम।

खिलाड़ी का नामप्रकारबेस प्राइस (₹ करोड़)बिके प्राइस (₹ करोड़)
विराट कोहलीबल्लेबाज (BAT)-21
जोश हेज़लवुडगेंदबाज (BOWL)212.5
फिल सॉल्टबल्लेबाज (BAT)211.5
रजत पाटीदारबल्लेबाज (BAT)-11
जितेश शर्माबल्लेबाज (BAT)111
भुवनेश्वर कुमारगेंदबाज (BOWL)210.75
लियाम लिविंगस्टोनऑलराउंडर (AR)28.75
रासिख सलामगेंदबाज (BOWL)0.36
क्रुणाल पांड्याऑलराउंडर (AR)25.75
यश दयालगेंदबाज (BOWL)-5
टिम डेविडऑलराउंडर (AR)23
सुयश शर्मागेंदबाज (BOWL)0.32.6
जैकब बाथेलऑलराउंडर (AR)1.252.6
देवदत्त पडिक्कलबल्लेबाज (BAT)22
नुवान थुशारागेंदबाज (BOWL)0.751.6
रोमारियो शेफर्डऑलराउंडर (AR)1.51.5
लुंगी नगिडीगेंदबाज (BOWL)11
स्वप्निल सिंहऑलराउंडर (AR)0.30.5
अभिनंदन सिंहगेंदबाज (BOWL)0.30.3
स्वस्तिक चिकाराबल्लेबाज (BAT)0.30.3
मोहित राठीगेंदबाज (BOWL)0.30.3
मनोज भंडगेऑलराउंडर (AR)0.30.3
4o

आईपीएल 2025 आरसीबी फुल स्क्वॉड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन,फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, कृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वपनिल सिंह, टिम डेविड, नुवान तुषारा, जैकब बैथेल, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी नगिडी, अभिनंदन सिंह,

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited