IND vs AUS: कंगारुओं को फिरकी में फंसाकर ढेर करने के बाद अश्विन ने बताया सफलता का राज
रविचंद्रन अश्विन ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाने के बाद बताया कि उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों को दूसरी पारी में कैसे अपनी फिरकी में फंसाया?
रविचंद्रन अश्विन
नागपुर: भारत के मुख्य ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को कहा कि नागपुर की धीमी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ड्राइव शॉट खेलकर गलतियां करने के लिये लुभाने की उनकी योजना कारगर रही जिससे घरेलू टीम ने यहां पहले टेस्ट में पारी और 132 रन से जीत हासिल की। अश्विन (79 रन देकर आठ विकेट) ने भारत के लिये सर्वाधिक विकेट चटकाये जिसमें शनिवार को तीसरे दिन आस्ट्रेलियाई की दूसरी पारी में पांच विकेट शामिल रहे।
बल्लेबाजों को ड्राइव शॉट खेलने के लिए उकसायाअश्विन ने मैच के बाद कहा, 'विकेट काफी धीमा था। मैं पूरे टेस्ट के दौरान यह कहता रहा हूं। यह उस तरह की पिचों में से एक नहीं थी जहां गेंद दस्तानों से होकर जाती। आपको इस विकेट पर बल्लेबाजों को ड्राइव शॉट खेलने के लिये उकसाने की जरूरत थी। इसलिये मैंने सोचा कि उन्हें (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों) एक या दो गेंद ड्राइव खेलने वाली दूं,उन्हें शॉट खेलने के लिये उकसाऊं।'
संबंधित खबरें
अश्विन ने घरेलू टीम के स्पिनरों की तारीफ की जो बल्लबाजी भी कर सकते हैं जैसा कि मैन ऑफ द मैच रहे रविंद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल ने भी किया। जडेजा ने सात विकेट झटकने के अलावा 70 रन का भी योगदान दिया जबकि अक्षर ने बल्ले से 84 रन का योगदान दिया जो मैच में कप्तान रोहित शर्मा (120 रन) के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।
जड्डू जैसा जोड़ीदार मिलने का हूं शुक्रगुजारअश्विन ने कहा,'मुझे जड्डू से काफी मदद मिली, वह शानदार फॉर्म में रहा है। पिछले तीन वर्षों में उसने जिस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है, हमें मैदान में उसके खेलने के बारे में बात करने की जरूरत नहीं है। वह शानदार क्रिकेटर है। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे उस जैसा गेंदबाजी जोड़ीदार मिला है। अक्षर भी कोई सामान्य गेंदबाज नहीं है, हमारे पास काफी अच्छे स्पिनर हैं जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।'
बल्लेबाजों को दिया जीत का श्रेयऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ दबदबे भरी जीत के बारे में पूछने पर अश्विन ने कहा, 'मैं अपनी बल्लेबाजी इकाई को श्रेय दूंगा, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने अच्छी बल्लेबाजी की। उनके लिये फिर आकर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो गया जिसमें आज हमारे लिये शुरूआती विकेटों ने लय तय कर दी।'
पुजारा ने दिया नाइट-वॉचमैन बनने का मौकापहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर तीसरे नंबर पर नाइटवॉचमैन के तौर पर उतरे अश्विन ने 23 रन का योगदान दिया था। इस नंबर पर बल्लेबाजी करने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'मैं शुरू में बल्लेबाजी करने के मौके बारे में पूछता रहा हूं। अन्य बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करते हुए देखने से मैं इन दिनों काफी नर्वस महसूस कर रहा था। इस टेस्ट में मौका था तो मैंने खुद को पेश किया। मेरे दोस्त (चेतेश्वर) पुजारा ने मुझे बतौर नाइट-वॉचमैन आने दिया क्योंकि पहला दिन खत्म होने में 20 मिनट बचे थे और मैंने ये मौका खुशी-खुशी हासिल किया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs AUS 3rd Test Dream11 Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS 3rd Test Live Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
PWR DUPR इंडिया लीग के लॉन्च पर टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन बोले- 'हमारा लक्ष्य पिकलबॉल को हर घर तक पहुंचाना है'
PWR DUPR India League: इंडिया लीग लॉन्च के मौके पर महान पूर्व टेनिस खिलाड़ी आंद्रे आगासी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की
PWR DUPR India League: पिकलबॉल इंडिया लीग के आगाज का हुआ ऐलान, महान आंद्रे अगासी, रोहन बोपन्ना और जोंटी रोड्स ने किया शुभारंभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited