IND VS AUS : भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कही यह बड़ी बात

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। तीसरे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात की।

Alyssa Healy and Mitchell Starc

एलिसा हीली और मिशेल स्टार्क। (फोटो - एलिसा हीली के इंस्टग्राम से)

इंदौर। ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट से अब तक शत प्रतिशत नहीं उबरे हैं, लेकिन बुधवार से इंदौर के होलकर स्टेडिसम में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार हैं। नियमित कप्तान पैट कमिंस के स्वदेश लौटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को स्टार्क से उम्मीद होगी कि वे टीम को शुरुआती सफलता दिलाएं और स्पिनरों का साथ दें। भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले ही सीरीज में प्रभावित किया है जिसमें मोहम्मद शमी सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाज रहे हैं।

कर रहा हूं अच्छा महसूस

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के पहले अभ्यास सत्र से पहले कहा, ‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। कुछ समय तक थोड़ा असहज रहेगा। मुझे नहीं लगता कि कुछ समय तक यह शत-प्रतिशत होने वाला है, लेकिन यह पर्याप्त है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘गेंद हाथ से अच्छी तरह से निकल रही है और मैं पूरी जान लगाकर गेंदबाजी कर रहा हूं। यह पहला टेस्ट नहीं है, जो मैं थोड़ा असहज होने के बावजूद खेलूंगा। अगर मैं शत-प्रतिशत फिट होने पर ही खेलता तो मैं पांच से 10 टेस्ट ही खेल पाता।’

टीम के लिए देना चाहते हैं योगदान

भारतीय तेज गेंदबाजों की तरह स्टार्क भी अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने नेट पर कैमरन ग्रीन को एक घंटा गेंदबाजी की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हां, यह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। बेशक हमने देखा है कि स्पिनरों की भूमिका बड़ी रही है, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने इसके बावजूद नई गेंद से विशिष्ट भूमिका निभाई है। अगर गेंद रिवर्स करती है तो वे स्टंप्स को निशाना बनाते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि एक बार फिर स्पिन की भूमिका बड़ी होगी, लेकिन 20 विकेट हासिल करने के लिए मुझे स्पिनरों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। ’

ये दोनों मेज गेंदबाज होंगे विकल्प

तीसरे टेस्ट में स्टार्क और ग्रीन तेज गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के विकल्प होंगे। दिल्ली में मेहमान टीम कमिंस के रूप में एकमात्र तेज गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरी थी, जबकि स्पिन विभाग में तीन स्पिनर जिम्मेदारी निभा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 टेस्ट खेलने वाले 33 साल के स्टार्क ने उम्मीद जताई कि उन्हें उपमहाद्वीप के हालात में खेलने का फायदा मिलेगा। वह अपने शरीर को लेकर भी अच्छा महसूस कर रहे हैं।

8 से 10 दिन का लिया ब्रेक

उन्होंने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं है। चोट के कारण मैंने आठ से 10 दिन का ब्रेक लिया। इसके बाद से मैं गेंदबाजी कर रहा हूं। काम के बोझ या शरीर को लेकर कोई चिंता नहीं है।’ स्टार्क ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि अतीत में यहां किस चीज का मुझे फायदा मिला। मैंने यहां काफी क्रिकेट नहीं खेला है। मुझे लगता है कि हाल में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेलने के अनुभव से मदद मिलेगी।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited