LSG vs RCB Eliminator Flashback: पाटीदार के शतक ने तोड़ दिया था लखनऊ का सपना

LSG vs RCB Eliminator Flashback: आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। पिछले बार भी लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी जहां आरसीबी के हाथो उसे हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी ने 14 रन से वह मुकाबला जीता था।

Updated May 24, 2023 | 10:55 AM IST

RAJAT PATIDAR

रजत पाटीदार

आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के गढ़ एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियन में खेला जाएगा। लखनऊ की टीम 10 में से 8 मुकाबला जीत कर 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची है, जबकि मुबई की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। पिछले साल लखनऊ का सफर एलिमिनेटर मुकाबले में ही खत्म हो गया था। आरसीबी ने उस मैच में लखनऊ को 14 रन से हराया था।

पाटीदार के विस्फोटक पारी के सामने लखनऊ का सरेंडर

2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के सामने लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे। रजत पाटीदार ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा था। उन्होंने 54 गेंद पर 207.41 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए थे। पाटीदार ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए थे। 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना पाई थी। लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक 79 रन की पारी कप्तान केएल राहुल ने खेली थी। राहुल के अलावा दीपक हुडा ने 26 गेंद में 45 रन की पारी खेली थी। जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके थे।
इस बार लखनऊ के सामने मुंबई इंडियंस की टीम है जो पिछले कुछ मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर यहां पहुंची है। मुंबई इस सीजन शानदार लय में है और वह 4 बार 200 से ज्यादा रन चेज कर जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में लखनऊ के सामने मुंबई का पलड़ा भारी है। सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा गजब के फॉर्म में हैं। दूसरी तरफ लखनऊ की टीम में काइल मेयर्स और क्विंटन डीकॉक जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी क्रम पर भारी पड़ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited