IND vs ENG: 'मैं सिर्फ अपना काम करता हूं बाकि..' पांच विकेट लेने के बाद बुमराह ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

Jasprit Bumrah Bowling: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है और अपनी गेंदबाजी के पीछे का राज खोल दिया है। बुमराह ने भारत की खराब फील्डिंग और कैच ड्रॉप पर भी बयान जारी किया है।

bumrah test ap

जसप्रीत बुमराह (फोटो- AP)

Jasprit Bumrah Bowling: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने अद्वितीय गेंदबाजी एक्शन के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक का सफर पूरा कर लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन (83 रन देकर 5 विकेट) के बाद बुमराह ने अपनी सफलता का राज़ बताया और उन आलोचकों को जवाब दिया जो हर चोट के बाद उनके करियर को खत्म मान लेते थे।

बुमराह ने मैच के बाद कहा- "लोगों को लगता था कि मैं सिर्फ 8 महीने खेल पाऊँगा, कुछ ने कहा 10 महीने... लेकिन आज मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल और आईपीएल में 12-13 साल पूरे कर लिए हैं।आज भी हर चोट के बाद लोग कहते हैं – 'अब वह नहीं खेल पाएगा'। मैं उन्हें कहने देता हूँ। मेरा काम है काम करते रहना। ये बातें हर 4 महीने में आती रहेंगी, लेकिन जब तक ईश्वर की कृपा है, मैं खेलता रहूंगा।'

"मैं सिर्फ अपना काम करता हूं, बाकी ईश्वर पर छोड़ देता हूं'

बुमराह ने बताया कि वह हमेशा पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरते हैं, लेकिन परिणाम को ईश्वर पर छोड़ देते हैं। "मैं लोगों की धारणा बदलने के लिए नहीं खेलता। लोग क्या लिखते हैं, यह मेरे हाथ में नहीं। अगर मेरे बारे में लिखने से उन्हें पाठक मिलते हैं, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं!"

पहली पारी में 5 विकेट, इंग्लैंड को रोका

बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 14वाँ पाँच विकेट हॉल था। उन्होंने कहा, "विकेट अभी बल्लेबाजी के लिए अच्छा है, लेकिन मैच आगे बढ़ने पर दरार पड़ सकती है। नई गेंद स्विंग कर रही है, जैसा टेस्ट क्रिकेट में होता है। हम बड़ा स्कोर बनाकर उनके सामने मुश्किल लक्ष्य रखना चाहेंगे।"

"कैच छूटना खेल का हिस्सा"

भारत ने मैच में कई कैच छोड़े, लेकिन बुमराह ने इसे लेकर कोई निराशा जाहिर नहीं की। "यह खेल का हिस्सा है। हमें पीछे देखने के बजाय आगे के खेल पर फोकस करना चाहिए। कैच मिलते तो अच्छा होता, लेकिन खिलाड़ी ऐसे ही सीखते हैं।"

जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी प्रतिभा और मेहनत के आगे आलोचकों की भविष्यवाणियाँ धरी रह जाती हैं। अब सभी की नज़रें उन पर टिकी हैं कि वह इस सीरीज़ में और कितने विकेट झटकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited