India Champions Trophy Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का फुल शेड्यूल, कब और कहां देखें मुकाबला

India Champions Trophy Schedule: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया बुलंद हौसलों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी। 20 फरवरी को भारत अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। भारत सभी मुकाबले दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा। आइए टीम इंडिया के फुल शेड्यूल पर नजर डालें।

INDIA CHAMPIONS TROPHY SCHEDULE

चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल भारत (साभार-TNN)

India Champions Trophy Schedule: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में रोहित एंड कपंनी ने इंग्लैंड को 142 रन से पटखनी दी। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 357 रन का टारगेट था लेकिन पूरी टीम केवल 214 रन बनाकर ढेर हो गई। अब इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया जीत के मोमेंटम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी। 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है। डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। हालांकि, भारत अपने सभी मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें सीजन का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच कराची क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इस टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में 2 मार्च को खेला जाएगा। 4 मार्च को पहला सेमीफाइनल दुबई में जबकि 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का विकल्प है। फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा।

4-4 टीमों की दो ग्रुप

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हैं जिसे 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा बांग्लादेश की टीम है जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल (India Champions Trophy Full Schedule)

मैच तारीख स्थल
भारत-बांग्लादेश 20 फरवरी 2025 दुबई क्रिकेट स्टेडियम
भारत-पाकिस्तान 23 फरवरी 2025 दुबई क्रिकेट स्टेडियम
भारत-न्यूजीलैंड 2 मार्च 2025 दुबई क्रिकेट स्टेडियम

चैंपियंस ट्रॉफी लाइव स्ट्रीमिंग (Champions Trophy Live Streaming)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कब से कब तक खेली जाएगी (Champions Trophy Schedule)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाएगी।

कितने बजे से शुरू होंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच (Champions Trophy Match Timing)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 2 बजे होगा।

टीवी पर कहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले (Champions Trophy Match On TV)

चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (Champions Trophy Match Live Streaming)

चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

टाइमिंग
चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक, पाकिस्तान में मैच का समय भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से टॉस का समय भारतीय समयानुसार 2:00 बजे टीवी पर प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का स्क्वॉड (India Champions Trophy Squad)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत ((विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited