IND vs ENG 1st Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs ENG 1st Test Pitch Report In Hindi: आज (20 June 2025) भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे का आगाज होने जा रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला आज शुरू होगा। पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाएगा। टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने जा रही है, वहीं टीम में कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। यहां हम जानेंगे भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट, क्या कहते हैं आकड़े और मौसम का हाल।

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
- भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025
- आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होगा
- सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर होना है
IND vs ENG 1st Test Pitch Report In Hindi Today Match: इस साल टीम इंडिया अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है जहां उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की कठिन व चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलनी है। आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट (India vs England 1st Test) शुरू होने जा रहा है। ये मुकाबला लीड्स (Leeds) में आयोजित होगा। टीम इंडिया बदले हुए स्वरूप के साथ इंग्लैंड पहुंची है और इसे टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का नए युग में प्रवेश माना जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चयनकर्ताओं के साथ मिलकर एक ऐसी टीम चुनी है जिसमें कई नए खिलाड़ी मौजूद हैं। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली है क्योंकि सभी की नजरें दो ऐसी टीमों पर होंगी जिनकी टक्कर का इतिहास काफी पुराना रहा है। मेजबान इंग्लैंड टेस्ट टीम की अगुवाई अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) करेंगे। जबकि मेहमान टीम इंडिया की कमान 25 वर्षीय नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में रहेगी। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और टॉस 3:00 बजे होगा।
IND vs ENG Today Match Timing, आज का मैच कितने बजे शुरू होगा: यहाँ देखें
आज से शुरू होने वाले भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच से पहले जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में आमने-सामने के आंकड़े कैसे रहे हैं और क्या कुछ बयां करते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच आज तक 136 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिनमें इंग्लैंड की टीम ने 51 बार भारत को हराया है। जबकि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 35 टेस्ट मैचों में जीत मिली है। वहीं 50 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। मौजूदा टेस्ट सीरीज इंग्लैंड की जमीन पर होने जा रही है तो इससे जुड़े आंकड़े भी जान लेते हैं। इन दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड में अब तक 67 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें मेजबान टीम का पलड़ा बहुत भारी रहा है। इंग्लैंड ने अपनी जमीन पर भारत को 36 टेस्ट मैचों में शिकस्त दी है। जबकि भारत आज तक इंग्लैंड में सिर्फ 9 टेस्ट मैच जीत पाया है।
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG 1st Test Pitch Report)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच आज से शुरू हो रहा पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) पर आयोजित होना है। इस मैदान की बात करें तो यहां की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के खूब मौके मिलेंगे और जो पिच तैयार की गई है उसको देखकर ऐसा लगता है कि बड़ा स्कोर भी खड़ा हो सकता है, लेकिन एक हकीकत ये भी है कि यहां पर तेज गेंदबाजों का दबदबा ज्यादा रहा है और उनके टीम इंडिया को उनके खौफ से बचकर रहना होगा, यही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भी लागू होता है। यहां स्पिनर्स की भूमिका ना के बराबर होगी लेकिन तेज गेंदबाजों को इस पिच पर ना सिर्फ अच्छी स्विंग मिलेगी बल्कि बेहतरीन बाउंस भी मिलने के पूरे आसार हैं। फैंस को कई बाउंसर्स भी देखने को मिल सकती है जिनमें से कुछ बेहद खतरनाक भी साबित हो सकती है। हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक का एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 653 रन है जो ऑस्ट्रेलिया ने 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था, वहीं न्यूनतम स्कोर 61 रन है जो वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है जब 1948 में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कहर बरपाया था। इस मैदान पर टेस्ट मैच में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम दर्ज है जब उन्होंने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 1948 में 404 रन बनाकर जीत हासिल की थी। यहां की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 304 रन है। लीड्स के मैदान का इतिहास 81 टेस्ट मैचों का गवाह रहा है जिनमें 37 मुकाबले मेजबान टीम ने जीते हैं, जबकि 25 मुकाबले मेहमान टीम ने जीते हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 29 मैचों में जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 34 मुकाबलों में विजय प्राप्त हुई है। टॉस की बात करें तो, हेडिंग्ले में 31 बार वो टीम जीती है जिसने टॉस जीता है। वहीं 32 बार उस टीम को जीत मिली जिसने टॉस गंवाया था।
लीड्स के मैदान पर पिछले 5 टेस्ट मैचों के स्कोरकार्ड (Last 5 Test Matches Scorecards At Leeds)
तारीख | दोनों टीमें | मैच का स्कोरकार्ड | मुकाबले का नतीजा |
1 जून 2018 | इंग्लैंड-पाकिस्तान | इंग्लैंड- 363, पाक- 174 और 134 | इंग्लैंड पारी और 55 रन से जीता |
22 अगस्त 2019 | इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया | ऑस्ट्रेलिया- 179 और 246, इंग्लैंड- 67 और 362/9 | इंग्लैंड 1 विकेट से जीता |
25 अगस्त 2021 | भारत-इंग्लैंड | भारत- 78 और 278, इंग्लैंड- 432 | इंग्लैंड पारी और 76 रन से जीता |
23 जून 2022 | इंग्लैंड-न्यूजीलैंड | न्यूजीलैंड- 329 और 326, इंग्लैंड- 360 और 296/3 | इंग्लैंड 7 विकेट से जीता |
6 जुलाई 2023 | इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया | ऑस्ट्रेलिया- 263 और 224, इंग्लैंड- 237 और 254/7 | इंग्लैंड 3 विकेट से जीता |
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में एक से एक शानदार क्रिकेटर सफेद जर्सी में अपना दम दिखाने को बेताब होंगे। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान स्टोक्स के अलावा जो रूट (Joe Root), शोएब बशीर (Shoaib Bashir), हैरी ब्रुक (Harry Brook) और ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) से उनके फैंस को उम्मीदें होंगी। वहीं भारत की बात करें तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा केएल राहुल (KL Rahul) और करुण नायर (Karun Nair) पर नजरें टिकी रहेंगी।
भारत और इंग्लैंड की टेस्ट टीमें (India And England Test Squads)
भारतीय टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर।
इंग्लैंड टेस्ट टीम (घोषित प्लेइंग-11): बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जो रूट, जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग, शोएब बशीर, क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स।
अगले 5 दिन कैसा रहेगा लीड्स का मौसम (Leeds Weather Forecast)
इस टेस्ट सीरीज का पहला पांच दिवसीय मुकाबला लीड्स में होने जा रहा है तो यहां के मौसम की बात भी कर लेते हैं। फैंस और खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि मैच के पहले दिन तो बादल छाए रहने का अनुमान है और हल्की बारिश भी हो सकती है, लेकिन उसके बाद तीसरे और चौथे दिन तेज बारिश होने के आसार हैं। चौथे दिन बारिश से थोड़ी निजात मिल सकती है लेकिन पांचवें दिन भी बारिश का अनुमान है। लीड्स में अगले 5 दिन अधिकतम तापमान 17 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

ZIM vs NZ Live Streaming: ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड से होगी मेजबान जिंब्बावे की भिड़ंत, कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

PAK vs BAN: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

VIDEO: 6,6,6,6,6..वैभव सूर्यवंशी के साथी ने मचाई तबाही, एक ओवर में जड़ दिए पांच छक्के

Japan Open 2025: जापान ओपन के दूसरे दौर में थमा लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी का सफर

IND vs ENG: लगातार फ्लॉप हो रहा ये दिग्गज खिलाड़ी, टीम से बाहर होने का मंडरा रहा खतरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited