IND vs AUS: 'उनका एक्शन काफी..' डेब्यू से पहले ही बुमराह से भिड़ने को तैयार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
IND vs AUS Border Gavaskar Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। इस श्रृंखला में कंगारुओं की तरफ से नाथन मैकस्वीनी डेब्यू कर सकते हैं। उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है।
नाथन मेकस्वीनी (फोटो- Cricket australia)
IND vs AUS Border Gavaskar Series: भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिये टेस्ट पदार्पण करने जा रहे आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने कहा कि वह स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मिलने वाली अनूठी चुनौती का सामना करने के लिये तैयार हैं ।
मैकस्वीनी को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट और हाल ही में भारत के खिलाफ ‘ए’ श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन के बाद आस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली ।साउथ आस्ट्रेलिया के 25 वर्ष के मैकस्वीनी 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी का आगाज करेंगे।
मुझे उनका सामना करने का इंतजार है- मैकस्वीनी
मैकस्वीनी ने मैच से पहले मीडिया से कहा कि 'बुमराह का एक्शन अनूठा है । वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है । उसके एक्शन की कॉपी कर पाना मुश्किल है । मुझे उसका सामना करने का इंतजार है।'भारत ए पर 2 . 0 से मिली जीत में आस्ट्रेलिया ए की कप्तानी करने वाले मैकस्वीनी ने कहा कि वह बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के वीडियो देखकर मानसिक तैयारी कर रहे हैं।
वीडियो देखकर तैयारी कर रहे मैकस्वीनी
मैकस्वीनी ने आगे कहा कि - 'मैने उनकी गेंदबाजी के क्लिप देखे हैं और मैं मानसिक रूप से उसका सामना करने के लिये खुद को तैयार कर रहा हूं । एक नये गेंदबाज का सामना करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है और सिर्फ एक्शन देखकर उसकी तैयारी नहीं की जा सकती।पिछले एक महीने से मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और मेरी तैयारी पक्की है । उम्मीद है कि मैं इस लय को कायम रख सकूंगा । अभी मुझे बहुत कुछ सीखना है और टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियों के बारे में सीखने के लिये मैं उत्सुक हूं।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
PAK vs ZIM 3rd T20 Highlights: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को थमाई शर्मनाक हार, आखिरी ओवर में जीता मैच
NZ vs ENG 2nd Test Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
IND vs AUS 2nd Test Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री
Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मोड में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन, दुबई में होंगे भारत के मैच- रिपोर्ट
IPL 2025 से पहले आरसीबी के खिलाड़ी की कप्तानी में टीम ने किया धमाल, इस टूर्नामेंट में रच दिया इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited