IND vs AUS 2nd ODI Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में नहीं खेलेगा धाकड़ गेंदबाज, जानिए क्या है वजह

IND vs AUS 2nd ODI Match, Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम का धाकड़ गेंदबाज खेलने नहीं उतरेगा। टीम प्रबंधन ने उनको छोटा सा ब्रेक दिया है।

IND vs AUS, Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह। (फोटो- BCCI Twitter)

IND vs AUS 2nd ODI Match, Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबले का रोमांच शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने धाकड़ गेंदबाज को लेकर बड़ी जानकारी दी है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलने नहीं उतरेंगे। टीम प्रबंधन ने जसप्रीत बुमराह को छोटा सा ब्रेक दिया है। बीसीसीआई ने बुमराह के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम के साथ इंदौर नहीं गए हैं। जसप्रीत बुमराह सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे।

बुमराह की जगह मुकेश को मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम के साथ दोबारा जुड़ जाएंगे।

कुछ दिन पहले पिता बने थे बुमराह

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कुछ दिन पहले पिता बने थे। उनकी पत्नी और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया था। बुमराह उस दौरान एशिया कप के लिए श्रीलंका में थे। रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह का बेटा इन दिनों मुंबई में है। इसलिए बुमराह अपने बेटे से मिलने के लिए मुंबई गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited