क्रिकेट

ICC Women's World Cup 2025: बारिश की भेंट चढ़ा न्यूजीलैंड पाकिस्तान मुकाबला, सेमीफाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच महिला वनडे विश्व कप का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन इस नतीजे की वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच गया।

Pakistan New Zealand Match Abounded

बारिश की भेंट चढ़ा पाकिस्तान न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का मुकाबला

कोलंबो: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप मैच शनिवार को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया जिससे दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो गया। भारी बारिश के कारण मैच दो बार बाधित हुआ और पहली पारी में सिर्फ 25 ओवर का ही खेल हो सका। बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पाकिस्तान ने 25 ओवर में पांच विकेट पर 92 रन बनाए।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी द. अफ्रीका

यह श्रीलंका के इस मैदान पर बिना किसी नतीजे के समाप्त होने वाला चौथा मैच था। इससे पहले श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के मैच रद्द हो चुके थे। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों के पिछले दो-दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे। शनिवार के नतीजों से दक्षिण अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर बना हुआ है,जबकि सबसे निचले स्थान पर काबिज पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।बारिश ने मैच में जब पहली बार खलल डाला तब पाकिस्तान का स्कोर 12.2 ओवर में तीन विकेट पर 52 रन था। दोपहर में एक घंटे से ज्यादा समय तक हुई बारिश के बाद मैच को 46-46 ओवर का कर दिया गया।

पांच विकेट पर पाकिस्तान ने बनाए 92 रन

स्थानीय समयानुसार शाम 5:35 बजे खेल दोबारा शुरू होने पर पाकिस्तान ने कुछ और विकेट गंवा दिए और स्कोर पांच विकेट पर 92 रन हो गया। न्यूजीलैंड के लिए ली ताहुहु ने दो जबकि जेस केर, अमेलिया केर और ईडन कार्सन ने एक-एक विकेट लिया। मुनीबा अली के 22 रनों की बदौलत सकारात्मक शुरुआत करने वाला पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गयी। टीम ने बिना किसी नुकसान के 30 रन से 52 रन तक तीन विकेट गवां दिये। बारिश के कारण रुकावट के बाद खेल दोबारा शुरू होने के बाद भी पाकिस्तान की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ दूसरी बार बारिश के कारण खेल रोके जाते समय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 92 रन हो चुका था। आलिया रियाज 28 रन बनाकर नाबाद रही।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान
नवीन चौहान Author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र... और देखें

End of Article