ICC ने इस भारतीय अंपायर पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया

ICC allegations on Indian Umpire Jatin Kashyap: आईसीसी ने 2022 में हुए अंतरराष्ट्रीय मैचों की जांच के बाद सोमवार को बठिंडा के अंपायर जतिन कश्यप पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। आईसीसी ने उन घटनाओं की जानकारी नहीं दी जिसके कारण कश्यप पर उसकी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत आरोप लगाए गए हैं।

भाषा

Updated May 22, 2023 | 08:05 PM IST

ICC makes allegations on Indian Umpire Jatin Kashyap for corruption

आईसीसी

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • आईसीसी ने भारतीय अंपायर पर लगाए आरोप
  • भारतीय अंपायर जतिन कश्यप पर गंभीर आरोप
  • भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का मामला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ‘‘2022 में हुए अंतरराष्ट्रीय मैचों’’ की जांच के बाद सोमवार को बठिंडा के अंपायर जतिन कश्यप पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। आईसीसी ने उन घटनाओं की जानकारी नहीं दी जिसके कारण कश्यप पर उसकी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत आरोप लगाए गए हैं। कश्यप ने पंजाब में जिला स्तर के मैचों में अंपायरिंग की है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पैनल में शामिल नहीं हैं।
कश्यप ने पिछले चार साल से जिला स्तर के मुकाबलों में भी अंपायरिंग नहीं की है और पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) से आईसीसी के जानकारी मांगने से पहले राज्य क्रिकेट के अंपायरिंग सर्किट में पिछले काफी समय से उसकी कोई मौजूदगी नहीं थी। कश्यप पर आईसीसी की संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में भ्रष्टाचार-रोधी इकाई (एसीयू) की जांच में सहयोग करने के लिए बिना उचित कारण के विफल रहने या इनकार करने का आरोप लगाया गया है।
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘इसमें जांच के हिस्से के तौर पर एसीयू द्वारा आग्रह की गई किसी भी जानकारी और/या दस्तावेजीकरण को सही और पूरी तरह से प्रदान करने में विफल (चाहे अनुच्छेद 4.3 या अन्यथा के अनुसार औपचारिक मांग के हिस्से के रूप में) रहना भी शामिल है।’’ दूसरा उल्लंघन ‘‘संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में एसीयू की जांच में बाधा डालने या उसमें देरी करने से संबंधित है।’’
बयान के अनुसार, ‘‘इसमें किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छुपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है जो उस जांच के लिए प्रासंगिक हो सकता है और/या जो संहिता के तहत भ्रष्ट आचरण के साक्ष्य की खोज का सबूत हो सकता है।’’ हालांकि पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना ने कहा कि कश्यप के खिलाफ आईसीसी के आरोपों का राज्य में खेल से कोई लेना-देना नहीं है।
खन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘‘आरोपों का पंजाब क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है। विज्ञप्ति से स्पष्ट होता है कि उस पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की जांच के बाद आरोप लगाया गया है।’’ आईसीसी ने कश्यप को इन आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया है। आईसीसी ने कहा, ‘‘संहिता के नियम 4.6.6 के अनुसार कश्यप के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 19 मई से 14 दिन का समय है। आईसीसी इस समय इन आरोपों के संबंध में कोई और टिप्पणी नहीं करेगा।’’
आईसीसी अधिकारी अधिक खुलासा करने को तैयार नहीं हैं लेकिन चीजों की जानकारी रखने वाले सूत्रों कहा कि कश्यप या तो सटोरियों के बीच की कड़ी या संदिग्ध व्यक्ति होगा जो एसीयू की उन लोगों की सूची में शामिल होगा जिन पर आईसीसी की नजर होगी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘अगर आप आरोपों पर गौर करो तो ऐसा नहीं लगता कि कश्यप सट्टेबाज है लेकिन शायद एक कड़ी है जिसका पता अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की जांच के दौरान चला।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited