अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग में मैच रैफरी होंगे पूर्व भारतीय क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ

Gundappa Vishwanath match refree of IML: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ आईसीसी एलीट पैनल के सेवानिवृत्त अंपायर साइमन टॉफेल और बिली बोडेन के साथ 22 फरवरी से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स टी20 लीग के पहले सत्र में अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।

Gundappa Viswanath

गुंडप्पा विश्वनाथ

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ आईसीसी एलीट पैनल के सेवानिवृत्त अंपायर साइमन टॉफेल और बिली बोडेन के साथ 22 फरवरी से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स टी20 लीग के पहले सत्र में अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।

टॉफेल की अगुआई वाले अंपायरों के पैनल में उमेश दुबे और लिंडन एडवर्ड हैनिबल जैसे अनुभवी अधिकारी भी होंगे जबकि विश्वनाथ मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे। संन्यास ले चुके क्रिकेटरों का यह टूर्नामेंट नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में खेला जाएगा तथा 16 मार्च तक चलेगा।

विश्वनाथ ने भारत के लिए 91 टेस्ट खेले और उस युग में छह हजार से अधिक रन बनाए जब एंडी रॉबर्ट्स जैसे वेस्टइंडीज के खतरनाक तेज गेंदबाजों का बोलबाला था। उन्होंने 1999 से 2004 तक आईसीसी मैच रैफरी के रूप में काम किया।

भारत के पूर्व कप्तान 76 वर्षीय विश्वनाथ ने कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं कि इन दिग्गजों के फिर से अपना कौशल दिखाने के दौरान खेल भावना को बनाए रखा जाए....मैं एक ऐसी लीग का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं जो क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों की विरासत का जश्न मनाती है।’’

अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग में छह टीम हिस्सा लेंगी जो भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भारत की कप्तानी करेंगे जबकि अन्य कप्तान ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), कुमार संगकारा (श्रीलंका), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) और जाक कैलिस(दक्षिण अफ्रीका) होंगे। महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर को लीग का आयुक्त बनाया गया है।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited