चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल शेड्यूल, CSK IPL Timetable 2025: गायकवाड की कप्तानी में CSK इस दिन करेगी आईपीएल का 2025 का आगाज, यहां देखें फुल शेड्यूल

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल शेड्यूल 2025, टाइम टेबल, वेन्यू , फुल स्क्वाड, प्लेइंग 11, सीएसके का मैच आईपीएल में कब-कब और किस दिन होगा यहाँ देखें, Chennai Super Kings (CSK) TATA IPL 2025 Full Schedule others Details in Hindi, (चेन्नई सुपर किंग्स के सभी मैचों की जानकारी यहां अपडेट की जाएगी।): आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी।

chennai Super Kings Full Schedule

चेन्नई सुपर किंग्स का फुल शेड्यूल (साभार-TNN)

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल शेड्यूल 2025, टाइम टेबल, वेन्यू , फुल स्क्वाड, प्लेइंग 11 यहाँ से देखें: आईपीएल के 18वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस बार आईपीएल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के 12 दिन बाद शुरू हो रहा है जिसका पहला मुकाबला 23 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला ऐतिहासिक चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार कुल 74 मुकाबले 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे।

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में उतरेगी जो बतौर कप्तान उनका दूसरा सीजन होगा। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेलेगी। सीएसके के फैंस के लिए यह खास सीजन होगा जो संभवत: एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। इस बार धोनी बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी उतरेंगे और उन्हें जीत के साथ विदाई देने के टीम हर संभव प्रयास करेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स का फुल शेड्यूल(Chennai Super Kings Schedule)

5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स हर बार की तरह इस बार भी बड़े दावेदार के तौर के उतरेगी। आईपीएल के 18वें सीजन में सीएसके अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी, जबकि आखिरी लीग मुकाबला मई को खेलेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल (Chennai Super Kings Schedule)

Here is the updated IPL 2024 schedule in a table format in Hindi:

तिथि दिन समय टीमें स्थल
23 मार्च 2025 रविवार 3:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस चेन्नई
28 मार्च 2025 शुक्रवार 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चेन्नई
30 मार्च 2025रविवार 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी
5 अप्रैल 2025 शनिवार 3:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्सचेन्नई
8 अप्रैल 2025 मंगलवार 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मुल्लानपुर
11 अप्रैल 2025 शुक्रवार 7:30 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स चेन्नई
14 अप्रैल 2025 सोमवार 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स लखनऊ
20 अप्रैल 2025 रविवार 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मुंबई
25 अप्रैल 2025 गुरुवार 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम हैदराबाद चेन्नई
30 अप्रैल 2025 शुक्रवार 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स चेन्नई
3 मई 2025शनिवार 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेंगलुरु
7 मई 2025 बुधवार 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्सकोलकाता
12 मई 2025 सोमवार 7:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स चेन्नई
18 मई 2025 रविवार 3:30 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस अहमदाबाद

आईपीएल 2025 के नॉक-आउट मुकाबले (IPL 2025 Knock Out Schedule)

20 मई - क्वालीफायर 1

21 मई - एलिमिनेटर

23 मई - क्वालीफायर 2

25 मई - फाइनल

क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद में और क्वालीफायर 2 और फाइनल कोलकाता में खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वॉड (Chennai Super Kings Full Squad)
प्लेयर्सरोल
1.रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान) (रिटेन)बैटर18 करोड़
2.रवींद्र जडेजा (रिटेन)ऑलराउंडर18 करोड़
3.मथिसा पथिराना (रिटेन)तेज गेंदबाज13 करोड़
4.शिवम दुबे (रिटेन)ऑलराउंडर12 करोड़
5.एमएस धोनी (रिटेन)विकेटकीपर4 करोड़
6.डेवॉन कॉन्वेविकेटकीपर बल्लेबाज6 करोड़ 25 लाख
7.राहुल त्रिपाठीबल्लेबाज3 करोड़ 40 लाख
8.रचिन रवींद्रबल्लेबाज4 करोड़
9.रविचंद्रन अश्विनस्पिन गेंदबाज9 करोड़ 75 लाख
10.खलील अहमदतेज गेंदबाज4 करोड़ 80 लाख
11.नूर अहमदस्पिन गेंदबाज10 करोड़
12.विजय शंकरऑलराउंड1 करोड़ 20 लाख
13.सैम करनऑलराउंडर2 करोड़ 40 लाख
14.अंशुल कंबोजतेज गेंदबाज3 करोड़ 40 लाख
15.मुकेश चौधरीतेज गेंदबाज30 लाख
16.शेख रशीदबल्लेबाज30 लाख
17.दीपक हुडाबल्लेबाज1 करोड़ 70 लाख
18.गुरजपनीत सिंहतेज गेंदबाज2 करोड़ 20 लाख
19.जैमी ओवर्टनऑलराउंडर1 करोड़ 50 लाख
20.नाथन एलिसतेज गेंदबाज2 करोड़
21.कमलेश नागरकोटीतेज गेंदबाज30 लाख
22.रामकृष्ण घोषऑलराउंडर30 लाख
23.श्रेयस गोपालस्पिन गेंदबाज30 लाख
24.वंश बेदीविकेटकीपर55 लाख
25.सी आंद्रे सिद्धार्थबैटर30 लाख

रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ।

कैसा रहा था चेन्नई का पिछला सीजन

आईपीएल 2024 में चेन्नई की टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई ने प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर थी। 14 मैच में टीम 7 में जीत दर्ज कर पाई थी जबकि 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited