AUS vs PAK 1st T20 Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
AUS vs PAK 1st T20 Pitch Report In Hindi: आज (14 November 2024) ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है। तीन टी20 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच आज ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इससे पहले वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें पाकिस्तान ने उलटफेर करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त दे दी थी। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। यहां हम जानेंगे ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पिच रिपोर्ट और ब्रिस्बेन मैदान के खास आंकड़े।
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
- ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टी20 सीरीज 2024
- आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच
- ब्रिस्बेन में खेला जाएगा टी20 सीरीज का पहला मुकाबला
AUS vs PAK 1st T20 Pitch Report In Hindi Today Match: मेजबान ऑस्ट्रेलिया और मेहमान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच आज तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज हुई थी जिसमें पाकिस्तान ने सभी को हैरान करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से शिकस्त दी। अब दोनों टीमें सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने-सामने आएंगी। टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) और पाकिस्तानी टीम की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हाथों में होगी। पहला टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।
आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले इन दोनों टीमों के आंकड़े पर गौर फरमाते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 25 मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में 13 बार पाकिस्तानी टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 मैचों में पाकिस्तान को मात देने में सफल रही है। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। बात ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर हुए टी20 मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यहां 4 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें तीन मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। यानी ऑस्ट्रेलिया में अब भी पाकिस्तान को टी20 में अपनी जीत का खाता खोलना बाकी है। आज खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में कई खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहेंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम की उम्मीदें जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और टिम डेविड (Tim David) जैसे शानदार खिलाड़ियों पर टिकी होंगी। वहीं, पाकिस्तानी टीम की तरफ से कप्तान रिजवान के अलावा बाबर आजम (Babar Azam), शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और हारिस राऊफ (Haris Rauf) से सबसे ज्यादा उम्मीदें रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (AUS vs PAK 1st T20 Pitch Report)
टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज होने वाला पहला मैच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला है। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को मदद मिलने के पूरे आसार हैं। इस विकेट पर हाल में हुए महिला बिग बैश लीग मुकाबले में टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिला था। यहां पर काफी बाउंस भी देखने को मिलेगा जो तेज गेंदबाजों की मदद कर सकता है। इसके अलावा इस पिच पर गेंद स्विंग भी होगी जो बल्लेबाजों को थोड़ा मुश्किल में जरूर डाल सकती है। अब तक ब्रिस्बेन में सिर्फ 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 166 रन रहा है। इस ग्राउंड पर सर्वाधिक टी20 स्कोर 3 विकेट पर 209 रहा है जो ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में बनाया था। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने 2009 में 161 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था। ब्रिस्बेन में हुए पिछले पांच टी20 मैचों में चार बार उस टीम ने जीत हासिल की है जिसने पहले बल्लेबाजी की है।
ब्रिस्बेन में खेले गए पिछले 5 टी20 मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 T20 Match Scorecards And Results At Brisbane)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजा |
7 अक्टूबर 2022 | ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज | ऑस्ट्रेलिया- 178/7, वेस्टइंडीज- 147/8 | ऑस्ट्रेलिया 31 रन से जीता |
30 अक्टूबर 2022 | बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे | बांग्लादेश- 150/7, जिम्बाब्वे- 147/8 | बांग्लादेश 3 रन से जीता |
31 अक्टूबर 2022 | ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड | ऑस्ट्रेलिया- 179/5, आयरलैंड- 137 ऑलआउट | ऑस्ट्रेलिया 42 रन से जीता |
1 नवंबर 2022 | अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका | अफगानिस्तान- 144/8, श्रीलंका- 148/4 (18.3 ओवर) | श्रीलंका 6 विकेट से जीता |
1 नवंबर 2022 | इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड | इंग्लैंड- 179/6, न्यूजीलैंड- 159/6 | इंग्लैंड 20 रन से जीता |
ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीमः जोश इंग्लिस (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जेवियर बार्टलेट, जोश फिलिप, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू शॉर्ट और नाथन एलिस।
पाकिस्तानी टी20 टीमः मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इरफान खान, उस्मान खान, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, जहांदाद खान, साहिबजादा फरहान, अब्बास अफरीदी, सुफियान मुकीम, अराफात मिन्हास, नसीम शाह, हारिस राऊफ, ओमैर यूसुफ और हसीबुल्लाह खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IND Vs AUS 2nd Test Match Day 2 Highlights : दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में भारत ने बनाए 5 विकेट पर 128 रन, जीत के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
IND vs AUS: खिलाड़ी ने भरी हुंकार, भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में इस धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई की हो सकती है वापसी
IND U-19 vs BAN U-19, Asia Cup Final Preview: अंडर-19 एशिया कप के खिताबी मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें
रवि शास्त्री ने क्यों की मोहम्मद शमी को जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया भेजने की मांग
NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने दूसरे ही दिन बढ़ाए जीत की ओर कदम, रिकॉर्ड बने झमाझम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited