499 विकेट में भी अश्विन की वाइफ ने बंटवा दिए थे लड्डू, बताया कितने कठिन थे वो 48 घंटे
Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट टेस्ट में अपने करियर का 500वां विकेट हासिल कर लिया। इस दौरान उन्हें एक बार निजी कारण से घर भी जाना पड़ा। उनकी पत्नी ने उन 48 घंटे के बारे में एक पोस्ट लिखा जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा और प्रीति नारायण (साभार-Instagram)
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने जैक क्राउली का विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट पूरा किया था। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने। सूची में 619 विकेट के साथ अनिल कुंबले टॉप पर हैं। हालांकि, अश्विन के लिए 499 विकेट से 500 विकेट का सफर आसान बिल्कुल नहीं था।
इस दौरान अश्विन कई कठिन परिस्थितियों से होकर गुजरे। टेस्ट के तीसरे दिन उन्हें टीम का साथ छोड़ना पड़ा और अपनी बीमार मां को देखने आनन-फानन में लौटना पड़ा। हालांकि, अश्विन ने नेशनल ड्यूटी को प्राथमिकता दी और 24 घंटे के भीतर दोबारा टीम से जुड़ गए। उन्होंने घर से वापस आने के बाद टॉम हार्टली के रूप में अपना 501वां विकेट भी लिया। लेकिन 500-501 विकेट के बीच जो उनका 48 घंटे का मुश्किल वक्त रहा उसके बारे में उनकी पत्नी ने एक भावुक पोस्ट लिखा।
हम हैदराबाज में 500 विकेट पूरा होने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विशाखापट्टनम में भी नहीं हुआ, इसलिए मैंने एक टन मिठाईयां लाई और सबको 499 विकेट पर ही बंटवा दिया। 500 विकेट आया और बड़ी ही शांति से चला भी गया जब तक कि यह नहीं हुआ था, लेकिन 500 से 501 विकेट तक का सफर हमारे जीवन का सबसे मुश्किल रहा। 500 विकेट अचीव करना एक शानदार उपलब्धि है और हमें उन पर गर्व है।
आपको बता दें कि इस मुश्किल घड़ी में बीसीसीआई ने अश्विन का बाखूबी साथ दिया और उनके घर जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन उपलब्ध कराया जिससे वह बिना किसी देरी के घर गए और सब कुछ ठीक होने के बाद वापस भी लौट आए।
भारत ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीतअश्विन के 500 विकेट की उपलब्धि के अलावा इस मैच को भारत ने 434 रन के अंतर से जीता। टेस्ट क्रिकेट में यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए 557 रन बनाने थे, लेकिन रवींद्र जडेजा के फाइफर के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 122 रन पर रोक दिया। सीरीज का तीसरा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs SA 2nd T20 Live Streaming: कब और कहां देखें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
ZIM vs AFG 2nd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited