Asian Games 2023 Opening Ceremony: 19वें एशियाई खेलों का हुआ आगाज, हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन ने थामा भारतीय तिरंगा
चीन के हांगझाऊ शहर की मेजबनी में खेले जाने वाले 19वें एशियाई खेलों का रंगारंग आजाज शनिवार को चीनी राष्ट्रपति की उपस्थिति में हुआ।
19वें एशियाई खेलों में भारतीय दल
हांगझाऊ: चीन के हागंझाऊ शहर की मेजबानी में 19वें एशियाई खेलों का आगाज शनिवार को रंगारंग समारोह के साथ हो गया। हांगझाऊ के ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में आयोजित रंगारंग समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ कई देशों के अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। चीनी राष्ट्रपति ने खेलों के 19वें एशियाई खेलों की शुरुआत का आधिकारिक तौर पर ऐलान किया।
921 सदस्यों वाला है भारतीय दल
एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में 921 सदस्यों वाले भारतीय दल का नेतृत्व पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने किया। भारतीय दल में 332 पुरुष और 323 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा 260 कोच और सपोर्ट स्टाफ भी भारतीय दल में शामिल हैं। यह भारत का एशियाई खेलों में अबतक का सबसे बड़ा दल है।
गोल्डन साड़ी और कुर्ता पजामा में नजर आए भारतीय खिलाड़ी
उद्धाटन समारोह के दौरान भारतीय दल में महिला खिलाड़ी सुनहरे रंग की नीले बॉर्डर वाली साड़ी में नजर आईं। वहीं गोल्डन कुर्ता, नीला पजामा और हलके रंग की डिजायनर सदरी पहने स्टेडियम में नजर आए। पहली बार एशियाई खेलों में दो भारतीय दल के ध्वजवाहक बने। साल 2018 में नीरज चोपड़ा भारतीय दल के धव्ज वाहक थे।
45 देश ले रहे हैं एशियाई खेलों में भाग
भारतीय दल में परेड के दौरान अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना भी नजर आए। भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह भी मौजूद थे। दो सप्ताह तक चलने वाले इस एशियाई खेल महाकुंभ में 45 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी में देशों के दलों की परेड अफगानिस्तानी खिलाड़ियों के साथ शुरू हुई।
तीसरी बार चीन कर रहा है एशियाई खेलों की मेजबानी
चीन तीसरी बार एशियाई खेलों की मेजबानी कर रहा है। साल 1990 में बीजिंग और 2010 में गांगझाऊ में एशियाई खेल आयोजित हुए थे।उद्धाटन समारोह में चीन की संस्कृति और विकास की झलक नजर आई। साथ ही समारोह में आर्टीफीशिल इंटेलिजेंस और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक भी नजर आई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
लाइव क्रिकेट स्कोर, IND VS AUS 3rd Test: उस्मान ख्वाजा और मेकस्विनी क्रीज पर, AUS का LIVE Cricket Score 28-0
SA vs PAK 3rd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs SA 2nd T20 Highlights: रीजा हेंड्रिक्स ने खेली शतकीय पारी, द.अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीती सीरीज
Aaj ka Toss koun Jeeta IND vs AUS 3rd Test: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
PAK vs SA: बैटिंग पोजिशन बदलते ही पाकिस्तानी बल्लेबाज का गरजा बल्ला, लेकिन शतक से सिर्फ दो रन रह गए दूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited