Parama Ekadashi 2023: परमा एकादशी कब है 2023, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

अधिकमास (Ahik Maas Ekadashi) के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को परमा एकादशी (Parama Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है। जानिए 2023 में कब है परमा एकादशी और क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त (Ekadashi August 2023)।

parama ekadashi 2023 date

Parama Ekadashi 2023 Date And Time: परमा एकादशी 2023 तिथि और मुहूर्त

Parama Ekadashi 2023 Date And Time: अधिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को परमा एकादशी (Parama Ekadashi 2023) के नाम से जाना जाता है। ये एकादशी हर तीन साल में एक बार आती है इसलिए इसका विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है इस एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने से सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। ये एकादशी परम दुर्लभ सिद्धियों की दाता होने के कारण इसे परमा एकादशी कहते हैं। अधिक मास में पड़ने की वजह से इसे अधिक मास की एकादशी (Adhik Maas Ki Ekadashi 2023) भी कहा जाता है। जानिए परमा एकादशी की डेट और मुहूर्त।

परमा एकादशी डेट और मुहूर्त (Parama Ekadashi 2023 Date And Muhurat)

परम एकादशी12 अगस्त 2023, शनिवार
एकादशी तिथि प्रारंभ11 अगस्त 2023, 05:06 AM
एकादशी तिथि समापन12 अगस्त 2023, 06:31 AM
व्रत पारण टाइम13 अगस्त 2023 को 05:52 AM से 08:19 AM
पारण तिथि पर द्वादशी समाप्त होने का समय 08:19 AM
परमा एकादशी 2023 पूजा विधि (Parama Ekadashi 2023 Puja Vidhi)

इस दिन सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु के समक्ष बैठकर हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लें। इसके बाद भगवान विष्णु का विधि विधान पूजन करें। उन्हें फूल और तुलसी दल चढ़ाएं। उनके मंत्रों का जाप करें। परमा एकादशी की व्रत कथा सुनें। इसके बाद विष्णु जी की आरती उतारें। इस तरह से पूजन करने के बाद पूरे दिन उपवास रखें और रात्रि पर जागरण करें। फिर व्रत के अगले दिन सुबह-सुबह फिर से भगवान की पूजा करें और ब्राह्मणों को भोजन कराएं और दान-दक्षिणा देकर उन्हें विदा करें। इसके बाद शुभ मुहूर्त में अपना व्रत खोल लें।

परमा एकादशी का महत्व (Parama Ekadashi Mahatva)

मान्यता है इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं तथा मनुष्य को परलोक में सद्गति प्राप्त होती है। इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को तमाम सिद्धियों की प्राप्ति होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited