Laxmi Chalisa Hindi Lyrics: रोजाना सुबह-शाम करें लक्ष्मी माता का चालीसा पाठ, धन-धान्य से भरा रहेगा घर
Laxmi Chalisa Lyrics in Hindi (लक्ष्मी चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): हिंदू धर्म में धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है। कहते हैं लक्ष्मी माता की विधि अनुसार पूजा-अराधना करने से माता लक्ष्मी की असीम कृपा बरसती है। यहां जानिए लक्ष्मी माता चालीसा के हिंदी लिरिक्स।
Laxmi Chalisa Lyrics In Hindi: सिन्धु सुता मैं सुमिरौं तोही, ज्ञान बुद्धि विद्या दो मोहि के हिंदी लिरिक्स
Laxmi Chalisa Lyrics in Hindi (लक्ष्मी चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): सनातन धर्म में विष्णु भगवान की अर्धांगनी मां लक्ष्मी को धन की देवी का दर्जा प्राप्त है। मां लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में माता लक्ष्मी की पूजा के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। एक ओर जहां माता की आरती के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। वहीं, लक्ष्मी माता की चालीसा का पाठ करना भी बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि सच्चे मन से लक्ष्मी मां की आराधना की जाए तो जीवन में धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती। साथ ही भक्तों को सुख-सौभाग्य का वरदान मिलता है। आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है। इतना ही नहीं, जीवन में चल रही सभी परेशानी दूर हो जाती है और सकारात्मकता का संचार होने लगता है। यहां पढ़ें लक्ष्मी माता चालीसा के लिरिक्स इन हिंदी।
नहिं मोहिं ज्ञान बुद्धि है तन में। सब जानत हो अपने मन में॥
रूप चतुर्भुज करके धारण। कष्ट मोर अब करहु निवारण॥
कहि प्रकार मैं करौं बड़ाई। ज्ञान बुद्धि मोहिं नहिं अधिकाई॥
रामदास अब कहाई पुकारी। करो दूर तुम विपति हमारी॥
दोहा
त्राहि त्राहि दुःख हारिणी हरो बेगि सब त्रास।
जयति जयति जय लक्ष्मी करो शत्रुन का नाश॥
रामदास धरि ध्यान नित विनय करत कर जोर।
मातु लक्ष्मी दास पर करहु दया की कोर॥
।। इति लक्ष्मी चालीसा संपूर्णम ।।
लक्ष्मी चालीसा पाठ करने के लाभ (Laxmi Chalisa Path Benefits)
हिन्दू धर्म में माता लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी माना जाता है। जिनकी श्रद्धा पूर्वक आराधना करने से व्यक्ति को धन और स्मृद्धि की प्राप्ति होती है। आज के समय में बिना धन के जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। कलयुग में जिन देवताओं की सर्वाधिक पूजा की जाती है उनमें से एक मां लक्ष्मी हैं। कहते हैं मां लक्ष्मी की जिन पर कृपा बरसती है उनके जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं। इनकी कृपा पाने का सबसे सरल तरीका है लक्ष्मी चालीसा। लक्ष्मी चालीसा पढ़ने से नाम और यश की प्राप्ति होती है। धन की कोई समस्या नहीं रहती।
लक्ष्मी चालीसा पाठ की विधि (Laxmi Chalisa Path Vidhi)
लक्ष्मी चालीसा के पाठ के लिए सुबह जल्दी उठें। फिर स्नान के बाद संभव हो तो गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद पूजास्थल पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा के नीचे लाल रेशमी कपड़ा बिछाएं। साथ में गणेश जी की मूर्ति रखें। फिर कुमकुम, घी का दीपक, धुप, कमल का फूल, इत्र, चंदन, गुलाल, अक्षत आदि चीजों से मां लक्ष्मी की पूजा करें। मां को खीर का भोग लगाएं। उनकी आरती उतारें और फिर सच्चे मन से लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।