अध्यात्म

Karwa Chauth Aarti: करवा चौथ की आरती, ऊं जय करवा माता आरती लिरिक्स, करवा माता की आरती लिखित में

Karwa Mata Ki Aarti Lyrics in Hindi (करवा माता की आरती लिखित में): आज करवा चौथ का व्रत है और अलग-अलग शहरों में चांद निकल चुका है। इस दिन पूजा के बाद कथा पढ़ी जाती है और करवा माता की आरती की जाती है। यहां से आप करवा चौथ की आरतीे के लिरिक्स देख सकते हैं।

Karwa Chauth Mata Ki Aarti

करवा माता की आरती (pic credit: canva)

Karwa Mata Ki Aarti Lyrics in Hindi (करवा माता की आरती लिखित में): आज करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रख रही हैं। आज पूरे विधि-विधान से करवा माता की पूजा होगी है और फिर कथा भी पढ़ी जाएगी। करवा माता की कथा पढ़ने के बाद करवा माता की आरती भी की जाती है। यहां आप करवा चौथ की आरती देख सकते हैं। यहां करवा माता की आरती लिखित रूप से मौजूद है। यहां देखें-

करवा चौथ की कथा

करवा माता की आरती (Karwa Chauth Ki Aarti)-

ओम जय करवा मैया , माता जय करवा मैया।

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया..

ओम जय करवा मैया।

सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।

यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी.. ओम जय करवा मैया।

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।

दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती..

ओम जय करवा मैया। होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।

गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे..

ओम जय करवा मैया।

करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।

व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे..

ओम जय करवा मैया।

चंद्र देव की आरती (Chandra Dev Aarti Lyrics)-

ॐ जय सोम देवा, स्वामी जय सोम देवा ।

दुःख हरता सुख करता, जय आनन्दकारी ।

रजत सिंहासन राजत, ज्योति तेरी न्यारी ।

दीन दयाल दयानिधि, भव बन्धन हारी ।

जो कोई आरती तेरी, प्रेम सहित गावे ।

सकल मनोरथ दायक, निर्गुण सुखराशि ।

योगीजन हृदय में, तेरा ध्यान धरें ।

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव, सन्त करें सेवा ।

वेद पुराण बखानत, भय पातक हारी ।

प्रेमभाव से पूजें, सब जग के नारी ।

शरणागत प्रतिपालक, भक्तन हितकारी ।

धन सम्पत्ति और वैभव, सहजे सो पावे ।

विश्व चराचर पालक, ईश्वर अविनाशी ।

सब जग के नर नारी, पूजा पाठ करें ।

ॐ जय सोम देवा, स्वामी जय सोम देवा ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Srishti
Srishti Author

सृष्टि टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। सृष्टि बिहार के सिवान शहर से ताल्लुक रखती हैं। साहित्य, संगीत और फिल्मों में इनकी गहरी रूच... और देखें

End of Article