Diwali Puja Mein Kya Kya Chahiye: दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन में क्या-क्या सामग्री चाहिए, जानिए यहां

Diwali Puja Mein Kya Kya Chahiye: दिवाली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। दीपावली के दिन लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का विशेष विधान है, जो शुभ और लाभ के प्रतीक हैं। सच्ची निष्ठा और भक्ति से गणेश-लक्ष्मी का आह्वान एवं पूजन से मनोकामनाएं पूर्ण होती है। आइये जानते है कि इस दिवाली लक्ष्मी-गणेश जी को क्या चढ़ाएं।

diwali 2024 me lakshmi-ganesh ji ka pujan

Diwali Puja Mein Kya Kya Chahiye

Diwali Puja Mein Kya Kya Chahiye: हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन दिवाली का महापर्व मनाया जाता है। यह उत्सव हिंदू सनातन धर्म में बहुत महत्वता रखता हैं। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा की जाती है। दिवाली की पूजा के समय में यह वस्तुएं भगवान गणेश और माता लक्ष्मी को जरूर चढ़ाएं।

दिवाली पूजा में क्या-क्या चाहिए (Diwali Puja Mein Kya Kya Chahiye)

मिठाई- दिवाली पूजा में मिठाई जरूर शामिल करें। मिठाइयों में आप बर्फी, रसगुल्ला, पेड़ा, गुलाब जामुन और मोतीचूर के लड्डू चढ़ा सकते हैं।

खीर- मां लक्ष्मी को खीर बहुत पसंद है, आप खीर बनाकर अर्पित कर सकते हैं। दूध में केसर मिलाकर इसकी खीर बनाएं और प्रसाद स्वरुप चढ़ाएं।

फल-पूजा में आप फल भी रखें जैसे सेब, केला, अनार इत्यादि।

नारियल और पान का बीड़ा- दिवाली की पूजा में नारियल और पान का बीड़ा जरूर अर्पित करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी जरूर प्रसन्न होंगी।

खील-बताशे- दिवाली पूजा में खील, बताशे जरूर रखने चाहिए। पूजा के बाद लोग एक-दूसरे को खील-बताशे देते हैं।

धनिये का बीज- दिवाली पूजा में धनिये के बीज भी जरूर रखें। इससे माता प्रसन्न होती हैं।

आभूषण और बर्तन- धनतेरस के दिन जो आभूषण और बर्तन आपने खरीदें उसे भी पूजा में जरूर रखें।

लक्ष्मी पूजन सामग्री (Laxmi Puja Samagri)

माता लक्ष्मी की पूजा के समय को विशेषकर पंचामृत, गंगाजल, लाई, लावा, लाल वस्त्र, इत्र, फुलेल, चौकी, कलश, घी, कमलपुष्प, कौड़ी, गोमती चक्र, कमलगट्टा, इलायची, माचिस, दक्षिणा हेतु नकदी, चांदी के सिक्के, बहीखाता, कलम- दवात इत्यादि भी रखें।

दिवाली के बारे में जरूरी जानकारी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited