RPSC Professor and coach recruitment: 23 जून से प्राध्यापक एवं कोच भर्ती परीक्षा, 3 लाख 22 हजार 880 अभ्यर्थी होंगे शामिल
RPSC Professor and coach recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा 23 जून से 04 जुलाई 2025 तक प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) का आयोजन किया जाएगा। उक्त अवधि में विभिन्न पारियों में विभिन्न विषयों से संबंधित परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जयपुर स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 3 लाख 22 हजार 880 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

RPSC Professor and coach recruitment
RPSC Professor and coach recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा 23 जून से 04 जुलाई 2025 तक प्राध्यापक एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा-2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) का आयोजन किया जाएगा। उक्त अवधि में विभिन्न पारियों में विभिन्न विषयों से संबंधित परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। जयपुर स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 3 लाख 22 हजार 880 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (जयपुर शहर-पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 21 जून, 2025 से 04 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 21 जून एवं 22 जून 2025 तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 23 जून से 04 जुलाई तक प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए उप समन्वयकों एवं उड़नदस्तों की भी नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केंद्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

MP Teacher Vacancy 2025: शिक्षक बनने का बंपर मौका, 13000+ पदों पर निकली नौकरी, जानें पात्रता, आयु, फीस, सैलरी व सब कुछ

SSC CHSL 2025: एसएससी के जरिये 3,131 पदों पर भर्ती, ssc.gov.in से फटाफट करें आवेदन

Bihar Staff Nurse Vacancy 2025: आ गई बीटीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की तिथियां, एक क्लिक से देखें पूरा शिड्यूल

Bank Jobs 2025: उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में निकली बीसी सुपरवाइजर पदों पर भर्ती, इस डेट से पहले करें अप्लाई

SIDBI Recruitment 2025: सिडबी में ग्रेड ए और बी अधिकारी के पद रिक्त, जानें कौन कहां व कब तक कर सकता है आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited