भारतीय नौसेना में 10वीं पास के लिए नौकरी
मुख्य बातें
Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 Notification Pdf: इंडियन नेवी में जाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है। इंडियन नेवी के ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अनुसार भारतीय नौसेना में एमआर म्यूजिशियन बैच-02/2024 पदों पर भर्तियां होंगी। Indian Navy Recruitment 2024 10th Pass - यह विज्ञप्ति इंडियन नेवी की आधिकारिक साइट joinindiannavy.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार 1 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार यहां से चेक करें कौन कब तक कर सकता है आवेदन
Indian Navy Recruitment 2024 Notification के अनुसार, यह भर्ती अग्निवीर योजना के तहत की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर 11 जुलाई 2024 तक चलेगी।
Indian Navy Recruitment 2024 Education Qualification की बात करें, तो अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास संगीत संबंधित योग्यता या संगीत अनुभव प्रमाण पत्र भी होना अनिवार्य है।
Read More: - एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन 2024 के तहत कितने पद भरे जाएंगे, पदों के नाम व कितनी होगी सैलरी
उम्मीदवारों (जो आवेदन करना चाहते है) का जन्म 2003 से पहले या 2007 के बाद नहीं होना चाहिए।
आवेदकों को पहले स्टेज-1 की परीक्षा देनी होगी, जिसमें प्राप्त अंको के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शारीरिक मापदंड परीक्षा देनी होगी, उसके बाद चयन हुए उम्मीदवार को स्टेज-2 से यानी चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा।
शारीरिक मापदंड में उम्मीदवार को 6 मिनट 30 सेकेंड में 1.5 किलोमीटर कि दौर, 20 उठक-बैठक, 15 पुश-अप और 15 शिट-अप जो घुटने मोड़कर करने होंगे। साथ ही अगर महिला उम्मीदवार की बात करें, तो 8 मिनट में 1.5 किलोमीटर के दौर, 15 उठक-बैठक, 10 पुश-अप तथा 10 शिट-अप जो कि घुटने मोड़कर ही करने होंगे।
चयनित लोगों की मासिक आय अग्निवीर निश्चित वार्षिक वृधी के साथ 30,000 रुपये प्रतिमाह होगी, ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना देखें। Notification PDF
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जॉब्स (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।