iPhone 16 Pro Max को टक्कर देने आए ये 5 दमदार Android फोन: कौन रहेगा भारी?

iPhone 16 Pro Max Vs Android Phone: 2025 में स्मार्टफोन की दुनिया में मुकाबला और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। क्योंकि अब एप्पल ही नहीं सैमसंग और अन्य स्मार्टफोन कंपनियां एक से बढ़कर एक दमदार फोन लॉन्च कर रहे हैं। यहां हम आपको Apple के सबसे दमदार फोन iPhone 16 Pro Max को टक्कर देने वाले 5 दमदार एंड्रॉयड फोन बता रहे हैं।

Top-5 एंड्रॉयड फोन
01 / 06

Top-5 एंड्रॉयड फोन

​iPhone 16 Pro Max को टक्कर देने के लिए Android ब्रिगेड भी पूरी तरह तैयार है। Samsung, Xiaomi, Google, Oppo और Vivo जैसे बड़े ब्रांड्स ने अपने टॉप-टियर फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए हैं, जो हर मामले में iPhone को कड़ी टक्कर देने का दम रखते हैं।​

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा कीमत-129999 रुपये
02 / 06

​सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा [कीमत-1,29,999 रुपये]​​

​​सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S25 Ultra) एक टॉप-टियर एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जो 2025 में iPhone 16 Pro Max को दमदार टक्कर देता है। इसमें शानदार 6.9-इंच LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले (2600 निट्स पीक), स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप, 5000 mAh बैटरी और 8K रिकॉर्डिंग के साथ 200MP क्वाड-कैमरा सेटअप है। इसके साथ S पेन सपोर्ट भी है, जो आईफोन में नहीं है।​

Xiaomi 15 Ultra कीमत-109999 रुपये
03 / 06

​​Xiaomi 15 Ultra [कीमत-1,09,999 रुपये]​​

​शाओमी 15 अल्ट्रा अपनी 6.73 इंच LTPO AMOLED स्क्रीन (120Hz, 3200 निट्स), स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और Leica-इंजीनियर्ड क्वाड कैमरों के साथ iPhone 16 Pro Max को टक्कर देता है, जिसमें 200MP पेरिस्कोप लेंस शामिल है। सैटेलाइट कम्युनिकेशन, IP68 ड्यूरेबिलिटी, 1TB स्टोरेज और 5410 mAh की बैटरी के साथ, यह फ्लैगशिप परफॉरमेंस के लिए बनाया गया है।​

Google Pixel 9 Pro XL कीमत-124999 रुपये
04 / 06

​Google Pixel 9 Pro XL [कीमत-1,24,999 रुपये]​​

​Pixel 9 Pro XL फ्लैगशिप फोन 2025 में iPhone 16 Pro Max से मेल खाता है। इसमें 6.8 इंच LTPO OLED पैनल, Google का Tensor G4 चिप और 5x ऑप्टिकल जूम वाला ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। इसकी 5060 mAh की AI-पावर्ड बैटरी और एडवांस सॉफ्टवेयर स्मार्टनेस इसे Android का पावरहाउस बनाते हैं।​

Oppo Find X8 Pro कीमत-99999 रुपये
05 / 06

​Oppo Find X8 Pro [कीमत-99,999 रुपये]​​

​Oppo Find X8 Pro एक फीचर-पैक एंड्रॉयड फ्लैगशिप है जो iPhone 16 Pro Max जैसा पावरफुल है। इसमें 6.78 इंच 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट और 6x जूम और 4K डॉल्बी विजन वीडियो के साथ Hasselblad-ट्यून्ड 50MP क्वाड-कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 5910 mAh की Si/C बैटरी और सैटेलाइट सपोर्ट मिलता है।​

Vivo X200 Pro कीमत-94999 रुपये
06 / 06

Vivo X200 Pro [कीमत-94,999 रुपये]​​

​Vivo X200 Pro एक बेहतरीन परफॉरमेंस वाला एंड्रॉयड फोन है जो 2025 में आईफोन 16 प्रो मैक्स को टक्कर देगा। इसमें 6.78 इंच की 120 हर्ट्ज एलटीपीओ एमोलेड स्क्रीन, डाइमेंसिटी 9400 चिप और 1 टीबी तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज है। 200 एमपी पेरिस्कोप कैमरा, 8K वीडियो, जीस ऑप्टिक्स और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ, यह खास लोगों के लिए बनाया गया है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited