क्या होता है 'सोर्स कोड'? बिना इसके फाइटर प्लेन में नहीं लग पाता कोई हथियार, बड़े लड़ाकू जहाज हो जाते हैं बेजान

What is Source Code of a fighter plane: 'सोर्स कोड' किसी फाइटर प्लेन का कंप्यूटर प्रोग्राम होता है। यह सोर्स कोड एक इंस्ट्रक्शन के रूप में काम करता है और किसी फाइटर प्लेन के संवेदनशील ऑपरेशन एवं फंक्शन को नियंत्रित करता है। मतलब यदि किसी फाइटर प्लेन के रडार में किसी तरह का बदलाव करना है या उसमें कोई नया हथियार लगाना है तो यह 'सोर्स कोड' से ही संभव है। बिना 'सोर्ड कोड' के फाइटर जेट में मिसाइल या कोई हथियार नहीं लग सकता।

US बेचना चाहता है F-35
01 / 05

US बेचना चाहता है F-35

अमेरिका भी अपना 5वीं पीढ़ी का फाइटर प्लेन F-35 भारत को बेचना चाहता है लेकिन वह भी टेक्नॉलजी ट्रांसफर और 'सोर्स कोड' हस्तांतरित नहीं करना चाहता। वह 'मेक इन इंडिया' के तहत इसे भारत में भी बनाने के लिए तैयार नहीं है।

देश नहीं देते सोर्स कोड
02 / 05

देश नहीं देते 'सोर्स कोड'

यह 'सोर्ड कोर' फाइटर प्लेन बनाने वाली कंपनी या देश के पास होता है। देश अपना फाइटर प्लेन तो बेचते हैं लेकिन इसका टेक्नॉलजी ट्रांसफर या 'सोर्स कोड' नहीं देते। भारत ने फ्रांस से 36 राफेल फाइटर प्लेन खरीदा है।

बिना सोर्स कोडनहीं लग पाता हथियार
03 / 05

बिना 'सोर्स कोड'नहीं लग पाता हथियार

किसी फाइटर प्लेन में यदि मिसाइल या कोई हथियार लगाना है तो उसके 'सोर्स कोड' की जरूरत होती है। बिना 'सोर्स कोड' के उस फाइटर प्लेन में न तो कोई मिसाइल लग सकती है और न ही उसका अपग्रेडेशन हो सकता है।

रूस सोर्स कोड देने को तैयार
04 / 05

रूस 'सोर्स कोड' देने को तैयार

वहीं, रूस अपना 5वीं पीढ़ी का विमान SU-57E को भारत में बनाने और 100 प्रतिशत टेक्नॉलजी ट्रांसफर करने की पेशकश की है। वह 'सोर्स कोड' भी देने के लिए तैयार है। ऐसे में भारत आने वाले दिनों में रूस से SU-57E का सौदा कर सकता है। चर्चा यह भी है कि भारत फ्रांस के साथ 26 राफेल-एम का सौदा निरस्त कर सकता है।

फ्रांस ने सोर्स कोड देने से इंकार किया
05 / 05

फ्रांस ने 'सोर्स' कोड देने से इंकार किया

भारत, फ्रांस से 'सोर्स कोड' मांगता आया है लेकिन फ्रांस की डसाल्ट एविएशन ने 'सोर्स कोड' देने से मना कर दिया है। ऐसे में भारत को अगर राफेल में अपनी मिसाइलें लगानी हैं तो उसे पहले फ्रांस से बात करनी होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited