Top 7 TV Gossips: तलाक के 11 साल बाद फिर साथ आएंगे करण और जेनिफर? 'लाफ्टर शेफ 2' में हुई इस हसीना की वापसी

Top 7 TV Gossips 27 May, 2025: टीवी की दुनिया से रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरें सुनाई दे रही हैं। जहां एक तरफ करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट काम के सिलसिले में फिर साथ आ सकते हैं। वहीं दूसरी ओर 'लाफ्टर शेफ 2' एक और हसीना की वापसी हुई है।

फरमान हैदर ने की पॉकेट में आसमान के बंद होने की पुष्टि
01 / 08

फरमान हैदर ने की 'पॉकेट में आसमान' के बंद होने की पुष्टि

​टीवी एक्टर फरमान हैदर ने 'पॉकेट में आसमान' के बंद होने की पुष्टि की है। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "हां रिपोर्ट्स सच हैं, शो बंद होने वाला है। लेकिन जहां तक मैंने कमेंट्स और मैसेजेस देखे हैं, लोगों को हमारा शो पसंद आ रहा था और फैंस इसका बेहतर टाइम स्लॉट चाहते थे। हमारी टीआरपी भी स्थिर थी। मैं कोई कारण नहीं बयां कर सकता कि शो क्यों बंद हो रहा है।"​

27 मई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
02 / 08

27 मई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 27 May, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी बड़ी खबरों से भरा हुआ है। जेनिफर विंगेट से लेकर जन्नत जुबैर और मुनव्वर फारूकी जैसे कई स्टार्स आज चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट फिर से साथ में काम करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं दूसरी ओर 'लाफ्टर शेफ 2' में एक हसीना की वापसी होने वाली है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खबरों पर-

मुनव्वर फारूकी ने धूमधाम से मनाई शादी की सालगिरह
03 / 08

मुनव्वर फारूकी ने धूमधाम से मनाई शादी की सालगिरह

​मुनव्वर फारूकी ने बीते दिन मेहजबीन कोटवाला संग अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह पत्नी के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आए। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जिंदगी...अलहम्दुलिल्लाह एक साल पूरे हो गए।"​

पारस छाबड़ा का नाम सुनकर आकांक्षा पुरी ने दिया यूं रिएक्शन
04 / 08

पारस छाबड़ा का नाम सुनकर आकांक्षा पुरी ने दिया यूं रिएक्शन

​आकांक्षा पुरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्हें कुछ स्टार्स के नाम सुनकर उन्हें हैशटैग देना था। लेकिन जैसे ही उनके सामने पारस छाबड़ा का नाम लिया गया, उन्हें छूटते ही 'स्किप' कह दिया।​

लाफ्टर शेफ 2 में होगी जन्नत जुबैर की वापसी
05 / 08

'लाफ्टर शेफ 2' में होगी जन्नत जुबैर की वापसी

​'लाफ्टर शेफ 2' को लेकर खबर आ रही है कि शो में जन्नत जुबैर वापिस एंट्री करेंगी। हालांकि वह कुछ एपिसोड के लिए ही शो का हिस्सा बनेंगी। बता दें कि उनसे पहले रीम शेख, निया शर्मा, अली गोनी और करण कुंद्रा ने भी वापसी की थी।​

तलाक के 11 साल बाद फिर साथ आएंगे करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट
06 / 08

तलाक के 11 साल बाद फिर साथ आएंगे करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट

​जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर के तलाक को 11 साल बीत चुके हैं। लेकिन उन्हें लेकर खबर आ रही है कि वे एक शो के लिए साथ आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे 'द ट्रेटर्स' में साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि इस मामले पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।​

पारस छाबड़ा का नाम सुनकर आकांक्षा पुरी ने दिया यूं रिएक्शन
07 / 08

पारस छाबड़ा का नाम सुनकर आकांक्षा पुरी ने दिया यूं रिएक्शन

​आकांक्षा पुरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्हें कुछ स्टार्स के नाम सुनकर उन्हें हैशटैग देना था। लेकिन जैसे ही उनके सामने पारस छाबड़ा का नाम लिया गया, उन्हें छूटते ही 'स्किप' कह दिया।​

झनक में एंट्री की खबर पर अर्जित तनेजा ने लगाई मुहर
08 / 08

'झनक' में एंट्री की खबर पर अर्जित तनेजा ने लगाई मुहर

​अर्जित तनेजा ने 'कैसे मुझे तुम मिल गए' को अलविदा कहते हुए इस बात का हिंट दिया है कि वह 'झनक' का हिस्सा बनने वाले हैं। अर्जित तनेजा ने इस बारे में कहा, "अच्छी चीजें एक अंत पर आ रही हैं और 'कैसे मुझे तुम मिल गए तो मेरे लिए बेस्ट था। एक एक्टर के तौर पर आप अपने किरदार में इतना कुछ डाल देते हो कि कई बार इसे जाने देना असंभव सा लगता है। विराट, वीएसए और ये जबरदस्त टीम हमेशा मेरे दिल में रहेगी। मैं उनके साथ अपने दिल में एक पीस लिये जा रहा हूं। और अब एक नए एडवेंचर की ओर बढ़ रहा हूं।"​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited