पति से पीछा छूटते ही संवर गई इन 9 TV हसीनाओं की जिंदगी, खुद के पैसों पर जी रही हैं ऐश की जिंदगी

TV Actresses Living Luxury Life After Divorce: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो तलाक के बाद भी रानी की तरह जिंदगी गुजार रही हैं। इस लिस्ट में संजीदा शेख से लेकर जेनिफर विंगेट तक का नाम शामिल है।

पति से पीछा छूटते ही संवर गई इन 7 TV हसीनाओं की जिंदगी
01 / 10

पति से पीछा छूटते ही संवर गई इन 7 TV हसीनाओं की जिंदगी

TV Actresses Living Luxury Life After Divorce: तलाक के बाद अक्सर जिंदगी गलत मोड़ ले लेती है। लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने तलाक का बुरा असर खुद पर बिल्कुल नहीं होने दिया। बल्कि उन्होंने अपनी जिंदगी तो संवारी ही, साथ ही अपने परिवार की जिंदगी संवारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस लिस्ट में जेनिफर विंगेट से लेकर संजीदा शेख तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी की उन हसीनाओं पर-

श्वेता तिवारी Shweta Tiwari
02 / 10

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

श्वेता तिवारी की जिंदगी में भी प्यार ने दो बार दस्तक दी, लेकिन उनकी शादियां सफल नहीं हो पाईं। लेकिन श्वेता ने जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बाद भी अपने आप को गिरने नहीं दिया। बल्कि दिन पर दिन उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है।

चारू असोपा Charu Asopa
03 / 10

चारू असोपा (Charu Asopa)

चारू असोपा भले ही राजीव सेन से अलग हो चुकी हैं, लेकिन बेटी की खातिर दोनों आज भी एक-दूजे से मिलते हैं। वहीं तलाक के बाद चारू ने पूरा ध्यान करियर पर लगाया, साथ ही बिजनेस की भी शुरुआत की।

संजीदा शेख Sanjeeda Shaikh
04 / 10

संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh)

संजीदा शेख का सालों पहले आमिर अली संग तलाक हो गया था। लेकिन तलाक के बाद संजीदा शेख ने खुद की जिंदगी संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं और अपनी बेटी संग ऐश की जिंदगी भी जी रही हैं।

जेनिफर विंगेट Jennifer Winget
05 / 10

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

करण सिहं ग्रोवर संग तलाक के बाद जेनिफर विंगेट को झटका जरूर लगा था, लेकिन उन्होंने इसका असर अपनी जिंदगी पर नहीं होने दिया। जेनिफर विंगेट टीवी के साथ-साथ ओटीटी का भी चमकता सितारा बन चुकी हैं।

स्नेहा वाघ Sneha Wagh
06 / 10

स्नेहा वाघ (Sneha Wagh)

टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने अपनी जिंदगी में शादी को दो बार मौका दिया, लेकिन उनकी दोनों ही शादी नहीं चल पाई। हालांकि तलाक के बाद टूटने की जगह एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई।

उर्वशी ढोलकिया Urvashi Dholakia
07 / 10

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

उर्वशी ढोलकिया ने पति से अलग होने के बाद खुद के करियर को तो दिशा दी ही। साथ ही अपने जुड़वा बेटों को भी अच्छी परवरिश दी। उर्वशी ढोलकिया का ये सफर देख कोई भी हैरान रह जाएगा।

जूही परमार Juhi Parmar
08 / 10

जूही परमार (Juhi Parmar)

जूही परमार का शादी के कुछ ही सालों बाद सचिन श्रॉफ संग तलाक हो गया था। जहां सचिन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं तो वहीं जूही भी अपनी बेटी के साथ जिंदगी जी रही हैं। जूही ने मेहनत के दम पर अपनी और बेटी की जिंदगी संवारने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

राखी सावंत Rakhi Sawant
09 / 10

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी संग तलाक लिया था। तलाक के बाद राखी सावंत दुबई में जाकर बस गईं, जहां वो ऐश की जिंदगी जी रही हैं। राखी ने कुछ वक्त पहले ही तीसरी शादी का ऐलान किया था, लेकिन डोडी खान ने अपना प्रपोजल वापिस ले लिया।

रिद्धि डोगरा Riddhi Dogra
10 / 10

रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra)

रिद्धी डोगरा और राकेश बापट ने शादी के लंबे वक्त बाद एक-दूजे से अलग होने का फैसला किया। तलाक के बाद रिद्धी ने पूरा ध्यान अपने करियर पर लगाया। उन्होंने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited