बहुओं की जिंदगी में जहर नहीं घोलती हैं ये टॉप सासें, सगी मां की तरह रखती हैं आंचल से चिपकाकर

Bollywood's Saas-Bahu Jodis: नीतू कपूर-आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर-शर्मीला टैगोर सही आज हम बी टाउन की उन सास-बहूओं की जोड़ियां के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बीच मां-बेटी जैसा बॉन्ड है। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

बॉलीवुड की इन सास-बहु के बीच है गजब की बॉन्डिंग
01 / 08

बॉलीवुड की इन सास-बहु के बीच है गजब की बॉन्डिंग

Bollywood's Saas-Bahu Jodis: बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज में अक्सर सास-बहूओं के रिश्ते में दरार ही देखी गई है। रील लाइफ में सास-बहु को लड़ते-झगड़ते देखने के बाद लोगों के मन में यही ख्याल आता है कि असल जिंदगी में ये रिश्ता ऐसा ही होगा। मगर ऐसा नहीं है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड की सास-बहूओं की जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक-दूसरे संग सहेली की तरह रहती हैं। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

कियारा आडवाणी को बेटी मानती हैं उनकी सास
02 / 08

कियारा आडवाणी को बेटी मानती हैं उनकी सास

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां और कियारा आडवाणी के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों के बीच मां-बेटी जैसा प्यार है।

कैटरीना कैफ के है सास के साथ अच्छे संबंध
03 / 08

कैटरीना कैफ के है सास के साथ अच्छे संबंध

कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी की। कौशल खानदान की बहु बनते ही विक्की की मां ने कैटरीना कैफ को बेटी जैसा प्यार दिया है।

शर्मीला टैगोर-करीना कपूर
04 / 08

शर्मीला टैगोर-करीना कपूर

शर्मीला टैगोर और करीना कपूर के बीच भी बहुत अच्छे रिश्ते हैं। इन दोनों को देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि ये सास-बहू हैं। दोनों के बीच मां-बेटी से भी बढ़कर प्यार है।

जया बच्चन-ऐश्वर्या राय
05 / 08

जया बच्चन-ऐश्वर्या राय

इस बात में कोई शक नहीं कि जया बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों के बीच मां-बेटी जैसा ही प्यार है।

सोनम कपूर की सास को मानती हैं मां
06 / 08

सोनम कपूर की सास को मानती हैं मां

सोनम कपूर भी बॉलीवुड की उन बहुओं में से एक हैं, जो अपनी सास को मां से कम नहीं मानती हैं। दोनों के रिश्ते भी काफी शानदार हैं।

शिल्पा शेट्टी की भी हैं सास से अच्छी बॉन्डिंग
07 / 08

शिल्पा शेट्टी की भी हैं सास से अच्छी बॉन्डिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की भी उनकी सास के साथ बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग है। शिल्पा भी अपनी सास का मां की तरह ख्याल रखती हैं।

नीतू कपूर-आलिया भट्ट
08 / 08

नीतू कपूर-आलिया भट्ट

नीतू कपूर और आलिया भट्ट के बीच भी शानदार बॉन्डिंग है। दोनों को बॉलीवुड की पार्टीज और इवेंट्स में साथ में स्पॉट किया गया है। दोनों के बीच मां-बेटी जैसा प्यार है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited