रोटी बनाने के नाम पर इन 7 TV हसीनाओं के छूट जाते हैं पसीने, किचन के नाम से कांपने लगता है रोम-रोम

TV Actresses Do Not Like Cooking At All: टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें कुकिंग के नाम से ही पसीना छूटना शुरू हो जाता है। इस लिस्ट में हिना खान से लेकर अंकिता लोखंडे तक का नाम शामिल है।

कुकिंग के नाम से ही घबरा जाती हैं ये 7 टीवी एक्ट्रेसेस
01 / 08

कुकिंग के नाम से ही घबरा जाती हैं ये 7 टीवी एक्ट्रेसेस

TV Actresses Do Not Like Cooking At All: खाने-पीने का शौकीन हर कोई होता है और कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अच्छा खाना खाने के साथ-साथ बनाना भी बहुत पसंद है। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको उन टीवी हसीनाओं से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने पर्दे पर तो सर्वगुण संपन्न बहू की भूमिका अदा की, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें कुकिंग बिल्कुल भी नहीं आती है। किचन में जाने के नाम से ही उनके पसीने छूटने शुरू हो जाते हैं। इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर हिना खान तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेस पर-

अंकिता लोखंडे Ankita Lokhande
02 / 08

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

अंकिता लोखंडे को कुकिंग बिल्कुल भी नहीं आती है। 'लाफ्टर शेफ 2' में खुद एल्विश यादव ने भी अंकिता लोखंडे को कह दिया था कि भाभी आप कितनी गंदी कुक हो।

जेनिफर विंगेट Jennifer Winget
03 / 08

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget)

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को भी कुकिंग बिल्कुल नहीं आती है। ये बात उन्होंने फराह खान के व्लॉग में जाहिर किया था। हालांकि फराह खान के व्लॉग में जेनिफर विंगेट ने बटर चिकन जरूर बनाया था।

हिना खान Hina Khan
04 / 08

हिना खान (Hina Khan)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान को कुकिंग बिल्कुल भी नहीं पसंद है। वह अपने घर में किचन में बिल्कुल कदम नहीं रखती हैं। इस बात को खुद हिना खान ने फराह खान के व्लॉग में जाहिर किया था।

कश्मीरा शाह Kashmera Shah
05 / 08

कश्मीरा शाह (Kashmera Shah)

'लाफ्टर शेफ 2' में ये पता चल चुका है कि कश्मीरा शाह को कुकिंग बिल्कुल भी नहीं आती है। हालांकि वह खाने की प्रेजेंटेशन बहुत अच्छे से करती हैं, जिससे खुद शेफ हरपाल भी इंप्रेस हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी Divyanka Tripathi
06 / 08

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

'ये है मोहब्बतें' एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कुकिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है। जबकि अपने शोज में उन्होंने सर्वगुण संपन्न बहू की भूमिका अदा की थी।

ईशा सिंह Eisha Singh
07 / 08

ईशा सिंह (Eisha Singh)

ईशा सिंह का भी कुकिंग से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने 'बिग बॉस 18' में किचन में कदम रखने से भी इंकार कर दिया था। यहां तक कि शो में उन्होंने एक परांठा बनाया था, जिसपर सबने खूब हंसी उड़ाई थी।

निमृत कौर आहलुवालिया Nimrat Kaur Ahluwalia
08 / 08

निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrat Kaur Ahluwalia)

निमृत कौर आहलुवालिया भी सर्वगुण संपन्न बहू छोटे पर्दे पर बन चुकी हैं। लेकिन कुकिंग को लेकर उनका कहना था कि उन्हें अच्छा खाना बहुत पसंद है, लेकिन कुकिंग से सख्स नफरत है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited