Simmer Dating: क्या है सिमर डेटिंग, क्यों इसके पीछे पागल है Gen Z, जानिए सिमर डेटिंग के फायदे और नुकसान
What is Simmer Dating: सिमर डेटिंग में रिश्ते को मुकाम तक ले जाने के लिए काफी वक्त दिया जाता है। दो लोग धीरे-धीरे एक दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं। इस तरह की डेटिंग में लोग जल्दबाजी में फैसले लेने के बजाय धीरे-धीरे एक-दूसरे के साथ एक मजबूत कनेक्शन बनाने की कोशिश करते हैं।

What is Simmer Dating? Simmer Dating Pros and Cons
What Is Simmer Dating in Relationship: आजकल रिलेशनशिप की उम्र बहुत कम हो गई है। आज की जनरेशन में ज्यादातर ऐसे हैं जिन्हें सबकुछ जल्दी चाहिए। नौकरी हो या फिर घर या गाड़ी, उन्हें सब फटाफट चाहिए। रिश्तों को लेकर भी उनकी ऐसी ही सोच है। ऐसे लोग बहुत जल्द किसी से दिल लगा लेते हैं और फिर उतनी ही जल्दी रिश्ते से बाहर भी निकल आते हैं। इस अप्रोच के साथ चलने वालों को कई बार कई तरह की परेशानियां भी झेलनी पड़ती है। इन्हीं परेशानियों से बचने के लिए Gen z कही जाने वाली पीढ़ी डेटिंग का नया ट्रेंड सेट कर रही है। इस नए ट्रेंड को सिमर डेटिंग कहा जा रहा है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह ट्रेंड युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है। तो आइए जानते हैं कि क्या होती है सिमर डेटिंग और क्या हैं इसके फायदे और नुकसान:
Simmer Dating क्या है?
जब हम किसी को पसंद करते हैं उसे जल्द से जल्द पाना चाहते हैं। बहुत कम समय की जानकारी के बावजूद हम उसके साथ जीने-मरने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे में बहुत जल्द उस रिश्ते की मिठास भी फीकी पड़ने लगती है। ऐसे ही अनुभवों से बचने के लिए सिमर डेटिंग शुरू हुई है। सिमर डेटिंग अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना है। सिमर और डेटिंग। सिमर मतलब होता है धीरे-धीरे पकाना और डेटिंग का मतलब तो आप जानते ही हैं। सिमर डेटिंग में धीरे-धीरे रिलेशनशिप को परवान चढ़ाया जाता है।
सिमर डेटिंग में रिश्ते को मुकाम तक ले जाने के लिए काफी वक्त दिया जाता है। दो लोग धीरे-धीरे एक दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं। इस तरह की डेटिंग में लोग जल्दबाजी में फैसले लेने के बजाय धीरे-धीरे एक-दूसरे के साथ एक मजबूत कनेक्शन बनाने की कोशिश करते हैं। सबसे पहले कपल्स एक-दूसरे को जानते हैं, समझते हैं और फिर आगे बढ़ने का फैसला लेते हैं। रिलेशनशिप में डेटिंग का यह ट्रेंड नैनोशिप और हुकअप के ठीक उल्टा है। इस तरीके में लोग एक-दूसरे को जानने के लिए जल्दबाजी नहीं करते हैं, बल्कि धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आते हैं। सिमर डेटिंग का भाव ही ये है कि किसी के साथ भी तेजी से रिलेशनशिप में कूदने के बजाय धीरे-धीरे एक-दूसरे को समझें, जानें और फिर किसी तरह के रोमांटिक बॉन्ड में बंधें।
युवाओं को क्यों भा रही है सिमर डेटिंग
डेटिंग ऐप क्वैकक्वैक की एक स्टडी बताती है कि बड़े-बड़े शहरों सिमर डेटिंग का यह ट्रेंड जेन Z के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है। इसक जरिए लोग अपनी भावनाओं को समय देकर, समझदारी से व्यक्त कर रहे हैं, जिससे रिश्ते मजबूत होते हैं। आजकल की युवा पीढ़ी हमेशा ऐसी प्रेम कहानियां सुनती आई है जब ना तो मोबाइल थे ना इंटरनेट। उन दिनों सब कुछ बहुत स्लो होता था। तभी तब के रिश्तों की उम्र भी बहुत लंबी होती थी। रिश्तों में तेजी ना करके उन्हें मजबूत बनाने की सोच के कारण ही युवाओं के बीच इस नए तरीके का क्रेज दिख रहा है।
बॉलीवुड में भी पॉपुलर हो रहा सिमर डेटिंग
बॉलीवुड के कई सेलेब्स सिमर डेटिंग के फंडे पर चल रहे हैं। उदाहरण के तौर पर सबसे पहला नाम मलाइका अरोड़ा का आता है। मलाइका ने कुछ समय की डेटिंग के बाद ही अरबाज खान से ब्याह रचा लिया था। आखिरकार 19 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। अरबाज संग बिखरे रिश्ते से सबक लेते हुए मलाइका ने अब रिश्तों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का तय किया। अर्जुन कपूर संग काफी लंबे वक्त तक वह रिलेशनशिप में रहीं। इतने अधिक समय में वह यह महसूस कर पाईं कि अर्जुन संग शादी कर वह शायद खुश ना रह पाएं। उन्होंने खुद को इस रिश्ते से अलग कर लिया। सिर्फ मलाइका ही नहीं बल्कि बहुत से ऐसे सेलेब्स हैं जो बहुत पहले से सिमर डेटिंग के रूल को फॉलो कर रहे हैं।
सिमर डेटिंग के फायदे (Benefits of Simmer Dating)
1. यह रिश्तों को स्थिर, गहरा और टिकाऊ बनाने का मौका देती है।
2. भागदौड़ की इस जिंदगी में यह ट्रेंड प्यार और रिश्तों को धीरे-धीरे विकसित करने का एक सुकून भरा तरीका प्रदान करता है।
3.सिमर डेटिंग से बने रिश्तों की उम्र बहुत अधिक होती है। सच्चे और लॉन्ग-लास्टिंग रिश्ते की तलाश करने वाले लोगों की खोज यहां से खत्म हो सकती है।
4. इसमें आप चीजों को समय देते हैं और धीरे-धीरे एक-दूसरे को जानते हैं, जिससे रिश्ते में वास्तविक प्यार और समझ बढ़ सकती है।
5. यह एक-दूसरे को जानने का सेफ तरीका है। सिर्फ इतना ही नहीं यह दो लोगों के बीच क्वालिटी टाइम बिताने का भी अच्छा तरीका है।
सिमर डेटिंग में किन बातों का रखें ध्यान
जैसे कि हर चीज के फायदे के साथ ही नुकसान भी है उसी तरह से सिमर डेटिंग के केस में भी है। रिश्तों को मजबूती देने वाले इस सिमर डेटिंग कल्चर के कुछ नुकसान भी हैं। आपको सावधान रहना होगा। दरअसल कभी-कभी ज्यादा धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आने की वजह से रिश्ता बीच में ही टूट सकता है। एक-दूसरे के साथ समय बिताने के लिए ज्यादा समय और कोशिश करनी पड़ती है। ज्यादा समय साथ बिताने से कभी-कभी एक-दूसरे की कमियां रिश्ते को आगे बढ़ने से रोक सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited