Valentine Day 2025 Gift Ideas For Boyfriend: खूब परवान चढ़ेगा इश्क, वैलेंटाइन्स डे पर बस बॉयफ्रेंड को दें खास गिफ्ट्स, देखें रोमांटिक गिफ्ट आइडिया
Valentine's Week 2025, Valentine Best Gift Ideas For Boyfriend: वैलेंटाइन्स डे पर बॉयफ्रेंड को देने के लिए अभी तक कोई गिफ्ट शानदार सा गिफ्ट नहीं लिया है, तो ये वाले गिफ्ट आइडियाज आपके काम आ सकते हैं। यहां देखें बेस्ट लास्ट मिनट वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट, वैलेंटाइन्स पर BF को क्या दें।

Valentine's Day Gift Ideas for Boyfriend
Valentine's Week 2025, Valentine Best Gift Ideas For Boyfriend: प्यार वाला हफ्ता चल रहा है, ऐसे में खास वेलेंटाइन्स पर अपने बॉयफ्रेंड को कुछ अच्छा सा गिफ्ट देना तो बनता ही है। गिफ्ट छोटा हो या बड़ा, आपने बाजार से खरीदा हो या फिर अपने हाथ से बनाया हो देने वाले की नीयत और प्यार सबसे ज्यादा मायने रखता है। हालांकि ऐसे में आपने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड के लिए कोई गिफ्ट नहीं चुना है, तो घबराइए नहीं! हम लेकर आए हैं कुछ बहुत ही खास आइडियाज, जो आपको आखिरी मिनट में भी हीरो बना सकते हैं। चाहे वह रोमांटिक हो या प्रैक्टिकल, यहां देखें हर तरह के गिफ्ट्स की लिस्ट, जो बेशक आपके पार्टनर को खुश कर देंगे।
बॉयफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन्स डे गिफ्ट, Valentine's Gift Ideas For Boyfriend
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स
अगर आप चाहते हैं कि आपका गिफ्ट यादगार बने, तो पर्सनलाइज्ड चीजें एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। आप अपने बॉयफ्रेंड के नाम नाम वाला एक कस्टमाइज्ड मग, फोटो फ्रेम, या उनकी पसंदीदा तस्वीर वाला कुशन गिफ्ट कर सकती हैं। ऑनलाइन कई वेबसाइट्स हैं जो कम समय में पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स डिलीवर करती हैं या आस पास लोकर स्टोर भी चेकआउट किए जा सकते हैं।
स्पा कूपन या रिलैक्सेशन किट
अगर आपका बॉयफ्रेंड हमेशा काम में बिजी रहता है, तो उसे स्पा कूपन या रिलैक्सेशन किट गिफ्ट करें। इसमें एसेंशियल ऑयल, कैंडल्स, और बाथ सॉल्ट शामिल हो सकते हैं। यह गिफ्ट न केवल रोमांटिक है, बल्कि उनकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है और ये आपके पार्टनर को काफी रिलैक्सेशन देगा।
गैजेट्स और एक्सेसरीज
अगर आपका पार्टनर टेक लवर है, तो उन्हें स्मार्टवॉच, वायरलेस ईयरफोन्स, या फोन एक्सेसरीज गिफ्ट कर सकती हैं। यह गिफ्ट्स न केवल यूजफुल हैं, बल्कि उन्हें हर दिन आपकी याद भी दिलाएंगे।
हैंडमेड लव लेटर या स्क्रैपबुक
कुछ इमोशनल और हार्टटचिंग गिफ्ट देना है, तो आप अपने बॉयफ्रेंड को एक हैंडमेड लव लेटर या स्क्रैपबुक गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें आप दोनों की यादों वाली तस्वीरें, टिकट्स, और लव लेटर शामिल कर सकती हैं। यह गिफ्ट उन्हें आपके एफर्ट्स और प्यार का एहसास दिलाएगा।
चॉकलेट और फ्लावर्स का कॉम्बिनेशन
अगर आपके पास बहुत कम समय है, तो चॉकलेट और फूलों का कॉम्बिनेशन क्लासिक, सरप्राइजिंग और सबसे ज्यादा बेस्ट माना जाता है। आप अपने बॉयफ्रेंड की पसंदीदा चॉकलेट्स और गुलाब के फूलों का गिफ्ट बॉक्स तैयार कर सकती हैं। यह छोटा सा गिफ्ट भी उन्हें खुश करने के लिए काफी है। इन चॉकलेट्स के साथ आप कोई लव लेटर या गुडी बॉक्स भी भेज सकती हैं।
कुकिंग या बेकिंग से सरप्राइज
अगर आपको कुकिंग या बेकिंग का शौक है, तो अपने बॉयफ्रेंड के लिए उनकी पसंदीदा डिश या केक बनाकर सरप्राइज करें। यह गिफ्ट न केवल टेस्टी होगा, बल्कि उन्हें आपकी केयर का भी एहसास दिलाएगा। या फिर आप साथ वाली कोई कुकिंग क्लास का भी प्लान बना सकते हैं, साथ में कुकिंग या बेकिंग डेट काफी प्यारी और ट्रेंडी है।
एडवेंचर एक्सपीरियंस गिफ्ट
अगर आपका पार्टनर एडवेंचर लवर है, तो उन्हें एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग या हॉट एयर बैलून राइड का गिफ्ट वाउचर दें। यह अनोखा गिफ्ट उन्हें यादगार एक्सपीरियंस देगा। आप साथ वाले कपल एडवेंचर की भी बुकिंग कर सकते हैं।
बुक्स या मूवी नाइट किट
अगर आपका बॉयफ्रेंड बुक लवर है, तो उनकी पसंदीदा किताब गिफ्ट करें। वहीं अगर वे मूवीज देखना पसंद करते हैं, तो आप घर पर ही मूवी नाइट किट तैयार कर रोमांटिक क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। इस खास मूवी नाइट की किट में आप पॉपकॉर्न, स्नैक्स उनकी पसंदीदा फिल्म शामिल कर सकती हैं।
फैशन एक्सेसरीज
अगर आपके बॉयफ्रेंड को फैशन और स्टाइल फ्लॉन्ट करना पसंद है। तो इस वेलेंटाइन्स उन्हें कोई बढ़िया सा बेल्ट, वॉलेट या फिर सनग्लासेज गिफ्ट कर सकती हैं। ये वाले गिफ्ट्स न केवल यूजफुल हैं, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी को भी निखारेंगे।
लव कूपन बुक
क्यूट और कस्टमाइज गिफ्ट देना है तो आप BF के लिए खुद से ही खास लव कूपन बुक रेडी कर सकती हैं, जो एक काफी क्रिएटिव और फनी गिफ्ट है। इसमें आप उन्हें कुछ स्पेशल कूपन्स दे सकती हैं, जैसे फ्री हग, होममेड डिनर, या मूवी नाइट। यह गिफ्ट उन्हें हंसाते हुए आपके प्यार का एहसास दिलाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited