चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवा में भी नहीं मुरझाते हैं ये पौधे, बालकनी और छत की बढ़ाते हैं शोभा
Top 5 Summer Plants For Home Garden: गर्मियों के मौसम में ज्यादातर पौधे धूप और गर्म हवा से मुरझा जाते हैं। पूरी बालकनी और छत सुनी पड़ जाती है। ऐसे में आपको हम उन 5 पौधों के बारे में बता रहे हैं जो इस मौसम में भी आपके घर की शोभा बढ़ाएंगे।

top 5 best plant to grow in summer
Top 5 Summer Plants For Home Garden: आजकल लोगों को होम गार्डनिंग काफी ज्यादा पसंद आने लगा है। लोग अपनी घर की बालकनी में और छत पर पेड़-पौधे लगाते हैं। हालांकि, गर्मी का मौसम आते ही हरी-भरी बालकनी और छत एकदम विरान हो जाती है और सारे पौधे सुख जाते हैं। सारे पौधे चिलचिलाती धूप और गर्म हवा झेल नहीं पाते। इसलिए आपको उन पौधों के बारे में पता होना चाहिए, जो इस गर्म मौसम में भी आपकी बालकनी को हरा-भरा रखेंगे और आपके छत की सुंदरता को निखारेंगे। यहां पर गर्मियों के टॉप 5 पौधों के बारे में बताया गया है।
एलोवेरा (Aloe Vera)
एलोवेरा एक बहुउपयोगी और औषधीय पौधा है जो तेज धूप और सूखे मौसम में भी जीवित रहता है। इसे बहुत कम पानी की जरूरत होती है और यह कम देखभाल में भी अच्छे से बढ़ता है। इसकी पत्तियों में मौजूद जेल त्वचा और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
गुड़हल (Hibiscus)
गुड़हल एक ऐसा पौधा है जो गर्मी और तेज धूप में भी खूब फलता-फूलता है। इसे रोजाना कम से कम 5 से 6 घंटे की सीधी धूप चाहिए होती है। इसकी देखभाल बहुत आसान है और यह रंग-बिरंगे फूलों से आपके बगीचे को खूबसूरत बना देता है।
बोगनवेलिया (Bougainvillea)
बोगनवेलिया एक झाड़ीदार और बेलनुमा पौधा है जो तेज धूप में भी शानदार ढंग से खिलता है। इसके फूल अत्यंत आकर्षक और रंग-बिरंगे होते हैं। यह कम पानी और कम पोषण में भी अच्छी तरह बढ़ता है, इसलिए गर्म और शुष्क क्षेत्रों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।
सर्प पौधा (Snake Plant)
यह पौधा अपनी मोटी, खड़ी पत्तियों के कारण गर्मी और तेज धूप में भी बहुत अच्छी तरह जीवित रहता है। इसे इनडोर और आउटडोर दोनों जगह लगाया जा सकता है और यह वायु को शुद्ध करने की क्षमता रखता है। इसकी खासियत यह है कि इसे बहुत कम पानी की जरूरत होती है।
प्लंबरगो (Plumbago)
प्लंबरगो एक नीले रंग के सुंदर फूलों वाला पौधा है जो गर्मियों की कड़ी धूप में भी लगातार फूल देता है। यह पौधा दिखने में जितना सुंदर होता है, उतना ही आसान होता है इसकी देखभाल करना। यह आपके गार्डन को आकर्षक और जीवंत बना सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

Pyar Bhari Shayari: 'दिल में हर बात दबा रखी है, क्योंकि मोहब्बत अब भी बचा रखी है..', दिल में इश्क के फूल खिला देंगी ये प्यार भरी शायरी

Good Morning Wishes For Love: ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊंगा...पार्टनर का दिन बना देंगी ये रोमांटिक गुड मॉर्निंग विशेज

क्या होता है Hotwifing? क्यों बढ़ता जा रहा ये अजीबो-गरीब ट्रेंड

क्या आप भी अपने बच्चे को दे रहे लाइट एंड साउंड वाले खिलौने, तो अभी हो जाएं सावधान, जान लें बच्चों पर क्या होता है इसका असर

Motivational Shayari: ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले.., मुर्दा शरीर में फूंक देगी जान, पढ़ें चुनिंदा मोटिवेशनल शायरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited