Sustainable Parenting: आराध्या-राहा से इतनी अलग हो रही ऋचा चड्ढा की बेटी की परवरिश, इन एक्ट्रेस के बच्चों की पुरानी चीजें कर रही हैं इस्तेमाल

Sustainable Parenting: हाल ही में पेरेंट्स बने अली फजल और ऋचा चड्ढा बेटी को पालने में एक खास तरह की पेरेंटिंग स्टाइल फॉलो कर रहे हैं। जो बाकि बॉलीवुड माओं से काफी अलग है, हालांकि भारतीय घरों में काफी देखने को मिलती है। ऐसे में और अच्छे से जानें कि सस्टेनेबल पेरेंटिंग क्या होती है जिसे हर मां-बाप को फॉलो करना ही चाहिए।

Sustainable Parenting, How to Raise Kids, Parenting Tips

Richa Chadha's Follows Sustainable Parenting Style

Sustainable Parenting: कुछ समय पहले ही क्यूट सी बेबी गर्ल ज़ुनैरा के पेरेंट्स बने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अली फज़ल और उनकी पत्नी रिचा चड्ढा का पेरेंटिंग स्टाइल काफी वायरल हो रहा है। कपल ने खुलासा किया कि वे बेटी को पालने में सचेत और संतुलित दृष्टिकोण फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं। जो बिटिया के पालन पोषण के साथ साथ उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में भी बहुत सहायक साबित होगा। बेशक ही बच्चें पालने की जिम्मेदारी बहुत ही खूबसूरत मगर बड़ी जिम्मेदारी होती है, जिसके साथ हाथो में हाथ डाले बहुत सारी अन्य जिम्मेदारियां भी पेरेंट्स के जीवन का हिस्सा बन जाती हैं। ऐसे में एक बड़ी जिम्मेदारी प्रकृति के प्रति भी होती है, जिसके लिए ही अली और ऋचा खास पेरेंटिंग स्टाइल फॉलो करते हैं, जिसे वैसे तो लगभग हर भारतीय घर फॉलो करता है लेकिन सेलेब्स कम ही ऐसा करते दिखते हैं।

मां नहीं बनना चाहती थीं ऋचा

अब अपनी पेरेंटहुड जर्नी को दिल खोलकर एन्जॉय कर रहे कपल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे ऋचा लंबे समय तक मां नहीं बनना चाहती थीं। जिसकी वजह जान आप भी चौंक जाएंगे, दरअसल ऋचा क्लाइमेट चेंज यानि जलवायु परिवर्तन के कारण बच्चा पैदा नहीं करना चाह रही थीं। लेकिन उनका यह दृष्टिकोण बदला, हालांकि पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी के प्रति उनका दृष्टिकोण अब भी मजबूत है। और इसी दृष्टिकोण के कारण ऋचा आज खास सस्टेनेबल पेरेंटिंग स्टाइल फॉलो करती हैं।

ऋचा ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा थआ कि, “मैं नहीं चाहती कि मैं एक उपभोक्ता रोबोट बन जाऊं, जो लगातार और अधिक चीजें खरीदे, जिनका प्लास्टिक में लपेटा जाना और फिर समुद्रों में फेंका जाना हो। ऋचा ने ये भी बताया था कि, उनके पति अली सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति बहुत सचेत हैं, खासकर बच्चे के लिए। एक साल पहले, मैं बच्चा पैदा करने के खिलाफ थी, और जलवायु परिवर्तन इसका एक बड़ा कारण था। यह साल अब तक का सबसे गर्म साल है, और शायद यह वो ठंडा साल है जो हम आगे अनुभव करेंगे, ऐसे में पर्यावरण संबंधी चिंता एक वास्तविक बात है।

क्या है सस्टेनेबल पेरेंटिंग

बहुत से भारतीय घरों में खासतौर से पहले के जमाने में तो इस पेरेंटिंग स्टाइल को फॉलो किया ही जाता रहा है। जिसमें बच्चों को पुराना तो जरूरत के अनुसार वाला सामान रियुज कर ही पाला जाता था। हालांकि आज के जमाने में हर वक्त नया सामान खरीदने और दिखावा करने का चलन चल पड़ा है, जो प्रकृति के लिए खराब साबित हो रहा है। अधिक सामान का उत्पादन, पैसे और रिसोर्स का वेस्टेज कम करना ही सस्टेनेबल जीवन जीना है।

कैसे फॉलो कर रहीं सस्टेनेबल पेरेंटिंगसेलेब्स के बीच में खासतौर से दिखावा और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने का अधिक चलन है। ऐसे में ऋचा अपनी बेटी के लिए सस्टेनेबल लाइफस्टाइल का उदाहरण सेट कर रही हैं, जो बाकि सेलेब्स से अलग और अच्छा है। ऋचा ने बताया कि, उनकी बिटिया के लिए एक्ट्रेस और दोस्त दीया मिर्जा ने अपने बेटे की पुरानी बेबी आयटम्स शेयर की थी। वहीं सोहा अली खान ने उन्हें किताबें गिफ्ट की थी। इस तरह की सस्टेनेबल पेरेंटिंग पर्यावरण को बचाने के लिए बहुत अच्छा उदाहरण है। हर पेरेंट को जितना हो सके इसे फॉलो करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited